Uttar Pradesh: अब अगस्त के आखिरी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

Uttar Pradesh: अब अगस्त के आखिरी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

प्रेषित समय :16:25:07 PM / Thu, Jul 25th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है. यह परीक्षा उक्त तिथियों में प्रतिदिन 2 पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

गौरतलब है कि यह परीक्षा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्देशित किया गया था कि यह परीक्षा 06 माह के अंदर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को दृष्टिगत रखते हुए पुन: आयोजित करायी जाए. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परीक्षा को एक निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से उच्चतम मानकों के अनुसार आयोजित करने की प्रतिबद्धता के क्रम में यह कार्यकम घोषित किया गया है. बताया गया कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी रूप से कराए जाने के संबंध में परीक्षा संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं यथा-परीक्षा की तैयारियो, परीक्षा केन्द्रों के चयन, परीक्षार्थियों का सत्यापन आदि हेतु विस्तृत दिशा निर्देश उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए है.

यह परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार की जा रही है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश-2024) उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या-6   सन् 2024, 01 जुलाई 2024 को अधिसूचित किया गया है. इस अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि इस अधिनियम के अन्तर्गत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल करानाए प्रश्न पत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैंए जो इस अधिनियम के अन्तर्गत दण्डनीय हैण् ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजाए दोनों ही हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#LokSabhaElections2024 मायावती के मतदाता बदलेंगे उत्तर प्रदेश के नतीजे?

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की सीधी टक्कर में चार की मौत, चार अन्य घायल

उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज चित्रकूट में बना, दिखने में है भगवान राम के धनुष-बाण जैसा

#RajyasabhaElection उत्तर प्रदेश में राज्यसभा और लोकसभा के चुनाव किसके लिए चुनौती?

मुश्किल में पूर्व सांसद जयाप्रदा: उत्तर प्रदेश कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित