चटाई पर सो रही थीं टीचर, नन्हीं बच्चियां पंखे से देती रहीं हवा, वीडियो हुआ वायरल तो मामले की जांच शुरू

चटाई पर सो रही थीं टीचर, नन्हीं बच्चियां पंखे से देती रहीं हवा, वीडियो हुआ वायरल तो मामले की जांच शुरू

प्रेषित समय :10:59:49 AM / Sat, Jul 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ। स्कूल में मैडम साहिबा क्लास के अंदर चटाई बिछाकर उसमें लेटी हुई हैं. नींद के मजे ले रही हैं. नन्ही बच्चियों के हाथ में किताब की जगह पंखा है. कहीं मैडम को गर्मी न लगे, इसलिए वो उन्हें पंखे से हवा दे रही हैं… ऐसा नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में. यहां प्राइमरी स्कूल का ये वीडियो वायरल हुआ तो शिक्षा विभाग में खलबली मच गई. परिजनों ने कहा कि हम बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं.  

मामला यूपी के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद से जुड़ा होने के कारण सरकारी शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो धनीपुर के प्राइमरी स्कूल का है. वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ब्लॉक धनीपुर के गोकुलपुरा प्राथमिक विद्यालय के ऐसे ही दो वीडियो वायरल हुए. एक वीडियो पुराना बताया जा रहा है. जिसमें एक शिक्षिका बच्ची को डंडे से पीटती हुई नजर आ रही है. वहीं दूसरा वीडियो हाल का ही बताया जा रहा है. इसमें मासूम छात्राओं के हाथ में किताब के बजाए शिक्षिका ने पंखा थमा दिया है. बच्चियों के हाथों में पंखा थमाकर हवा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया.

वीडियो को जांच के लिए भेजा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर चटाई बिछाकर आराम से सो रही हैं और दो बच्चियां स्कूल ड्रेस में पंखे से उन्हें हवा कर रहीं हैं. वीडियो वायरल हुआ तो कई लोगों ने इसका विरोध किया. टीचर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की. इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि टीम गठित कर वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. महिला टीचर की भी पहचान की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Tripti Dimri ने रेड गाउन पहन दिए किलर पोज

श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया, भारत से होगा फाइनल मुकाबला

कभी भी खोले जा सकते हैं बरगी बांध के गेट, निचले इलाकों में जारी किया अलर्ट

पेरिस ओलंपिक का शानजार आगाज, सीन नदी के किनारे हुई ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी