श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया, भारत से होगा फाइनल मुकाबला

श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया, भारत से होगा फाइनल मुकाबला

प्रेषित समय :10:34:27 AM / Sat, Jul 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. महिला एशिया कप 2024 में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है. अब 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका की महिला टीम का फाइनल मैच होगा. दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हुए यह टारगेट हासिल कर लिया. 

पाकिस्तान महिला टीम की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने कुछ ना कुछ योगदान दिया, लेकिन एक भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सकी थीं. विकेटकीपर मुनीबा अली ने सर्वाधिक 37 रन बनाए थे. इसके अलावा कप्तान निदा डार ने 17 गेंदों पर 23 और फातिमा सना ने भी 17 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली. श्रीलंका की ओर से उदेशिका प्रबोधनी और कविशा दिलहार ने 2-2 विकेट लिए थे. 141 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत खास नहीं रही और टीम की ओपनर विशमी गुणरत्ने बगैर खाता खोले आउट हो गईं.

श्रीलंका के मध्यक्रम की लड़खड़ाहट के बावजूद यह टीम टारगेट चेज करने में सफल रही, क्योंकि टीम की दूसरी ओपनर और कप्तान चमारी अथापट्टू ने 48 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली. विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने भी 22 गेंदों पर नाबाद 24 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने चार ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। निदा डार, ओमैमा सोहेल ने भी 1-1 विकेट लिया. इससे पहले 26 जुलाई को दिन में हुए पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया था

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेरिस ओलंपिक का शानजार आगाज, सीन नदी के किनारे हुई ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी

9वीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश ने 80 रन बनाए, भारतीय ओपनर्स ने 11 ओवर में मैच जीता

#SupremeCourt नेमप्लेट विवाद: दुकानदार नाम लिखने को बाध्य नहीं, जो स्वयं लिखना चाहें, वह लिखें!

#Shivansh आज का दिनः शनिवार, 27 जुलाई 2024, शिवांश हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव!