पलपल संवाददाता, मुरैना. एमपी के मुरैना स्थित देवरी गांव के पास आज सुबह 5 बजे के लगभग टेंकर की टक्कर से कांवडिय़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्राली के नीचे दबने से दो कांवडियों की मौत हो गई. वहीं दस कांवडिय़ों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. यहां तक राह चलते लोग रुक गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. जिससे जाम के हालात निर्मित हो गए थे.
सूत्रों के अनुसार गडिय़ा गांव के करीब 18 लोग कांवड़ लाने के लिए ग्राम सोरों गए थे. जहां से सभी लोग जल भरकर वापस लौटे. कुछ लोग पैदल चल रहे थे तो कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे रहे. सुबह पांच बजे के लगभग सभी देवरी गांव से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान ग्वालियर की ओर से आए टेंकर के चालक ने टक्कर मार दी. जिससे ट्रेक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में छोटू पिता भरतलाल 37 वर्ष व आशु पिता रामनरेश शर्मा उम्र 26 वर्ष की ट्रॉली के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं दस कांवडिय़ों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मुरैना के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तीन की हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया. घटना से गुस्साएं कावडिय़ों सहित अन्य लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. यहां तक कि आसपास के ग्रामीणजन भी पहुंच गए. जिससे इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस अधिकारियों ने कांवडिय़ों को समझाइश दी, इसके बाद धरना समाप्त किया गया.
एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस