मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 30 जुलाई को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 99 अंक की तेजी के साथ 81,455 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में भी 21 अंक की तेजी है, ये 24,857 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 21 में तेजी रही.
एकम्स ड्रग्स का आईपीओ आज ओपन हुआ
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज से ओपन हो गया है. निवेशक 1 अगस्त तक आईपीओ के लिए बिडिंग कर सकेंगे. 6 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (हृस्श्व) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे. इस इश्यू के जरिए कंपनी 1,856.74 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ?680 करोड़ के 2.73 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है.
कल ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा था शेयर बाजार
इससे पहले कल यानी 29 जुलाई को सेंसेक्स ने 81,908 और निफ्टी ने 24,999 का ऑल टाइम हाई बनाया. हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में 1 अंक की तेजी रही, ये 24,836 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में तेजी और 25 में गिरावट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट ऑल टाइम हाई से गिरा, सेंसेक्स 23 अंक की तेजी के साथ 81,355 पर बंद, निफ्टी भी फ्लैट रहा
शेयर बाजार में टॉप-10 कंपनियों में सबसे ज्यादा बढ़ा एलआईसी का मार्केट कैप
53 दिन है शनि ग्रह की दृष्टि में रहेंगे बुध, शेयर बाजार, बेंक, परिवहन उद्योग संकट में
बाजार को पसंद नहीं आया बजट, शेयर मार्केट में मचा कोहराम, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़