व्यापार और समस्त प्रकार के संचार के कारक बुध महाराज 19 जुलाई से सिंह राशि में शनि की दृष्टि में आ रहे है, बुध ग्रह का शनि की दृष्टी में आना विश्व व्यापार और शेयर बाजार के लिय काफी खतरनाक है व्यापार में भारी उथल पुथल के संकेत दे रहा है,विश्व स्तर में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण महंगाई में वृद्धि के योग बनेंगे, विश्व स्तर में बन रहे युद्ध के हालत शेयर मार्केट में भारी उठापटक का योग बनेगा जो व्यक्ति तेजी मंदी का व्यापार करते है या किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग करते है, उनके लिए समय ठीक नहीं, इस समय इनको संभालकर कार्य करना पड़ेगा.
*ऐसी है बुध ग्रह की चाल* 19 जुलाई से 21अगस्त तक बुध महाराज सिंह राशि में शनि की दृष्टि में रहेंगे, इस बीच 5 अगस्त को अस्त्र होंगे और उसी रात को वक्री हो जायेंगे, इसी वक्री अवस्था में 21 अगस्त को कर्क राशि में आ जाएंगे, यानी 19 जुलाई से 21 अगस्त तक 32 दिन बुध महाराज शनि की दृष्टि में रहेंगे.
*इस समयावधि में सोना चांदी और कीमती धातु की कीमतों में वृध्दि के योग बनेंगे लेकीन वो कुछ समय के लिए रहेंगे,आगे भाव में कमी का योग बनेगा.
*21अगस्त से 4 सितंबर तक शुभ समय* 13 दिन का यह समय शेयर मार्केट, बेंक, टूरिज्म परिवहन, आई टी उद्योग के लिए शुभ रहेगा,4 सितंबर तक आप तेजी से अपना कार्य पूर्ण कर लीजिए, तेजी मंदी वाले अपना लाभ लेकर निकल जाए.
*4 सितंबर से 23 सितंबर के बीच फिर भारी उठापटक होंगी* 4 सितंबर से 23 सितंबर तक का समय बैंक, परिवहन शेयर मार्केट, टूरिज्म उद्योग के लिए फिर खतरनाक होगा, यह समय वैसा ही होगा जैसा 19 जुलाई से 21 अगस्त का समय था, विशेष रूप से ध्यान रखे निश्चित रूप में सभी खाद्य पदार्थो में विशेषकर दालों के भाव में मंदी का योग बनेगा, यूक्रेन रूस युद्ध तथा विश्व स्तर में बेंकिंग गतिविधियों मे भारी फेरबदल होने से सभी खाद्य पदार्थों में भारी तेजी मंदी आ सकती
*गेहूं, चावल, शक्कर, पीली दालों में तेजी मंदी का योग बनेगा.
*चांदी और सोने के भाव में तेजी मंदी होगी
*समस्त प्रकार के संचार माध्यमों में रुकावटो के योग.
*वाहन दुघटनाए होगी
*विश्व व्यापार में भारी तनातनी का योग.
*मिथुन, सिंह,कन्या, धनु,मकर, मीन राशि वालो को लाभ का योग.
*मेष, वृष्भ, कर्क, तुला, कुभ वालो के लिए शुभ परिणाम प्राप्त होगें.
*विशेष* जिनकी कुंडली में बुध सिंह राशि या 5 नम्बर का बुध हो उन्हे ये परिणाम विशेष रूप से मिलेंगे.
*उपाय* मां भगवती की पूजा पाठ करे, देवी उपासना और छोटी कन्या को कुछ दान करे.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*
9893280184
कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव में बिना किसी कारण कलंक और बदनामी
जन्म कुंडली के अनुसार अष्टम भाव में गुरू का प्रभाव
कुंडली में षोडश वर्ग को समझे फिर देखें फलादेश की सटीकता व सफलता
जन्म कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य शनि की युति हो तो दो शादी के योग