पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया ने ली शपथ, सीएम मान भी रहे मौजूद

पंजाब के नए राज्यपाल के रूप में गुलाब चंद कटारिया ने ली शपथ, सीएम मान भी रहे मौजूद

प्रेषित समय :18:15:33 PM / Wed, Jul 31st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

चंडीगढ. पंजाब के नए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज राजभवन में पद की शपथ ली. पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलाई. समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान उपस्थित रहे. शपथ ग्रहण से पहले कटारिया बुधवार सुबह सवा 8 बजे सेक्टर 8 के प्राचीन मंदिर में पहुंचे. वहां पहुंचने पर उनका सिरोपा देकर स्वागत किया गया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एचएस लक्की ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

गुलाब चंद कटारिया राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और पार्टी की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य भी हैं. वे राजस्थान सरकार के गृहमंत्री रह चुके हैं. इससे पहले वे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री भी रह चुके हैं. उनका जन्म राजस्थान के उदयपुर में 13 अक्तूबर 1944 को हुआ था. 1977 में गुलाब चंद कटारिया ने पहली बार छठी राजस्थान विधानसभा के लिए उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा और विजयी हुए.

गुलाब चंद कटारिया भारतीय जनता पार्टी से एक भारतीय राजनीतिज्ञ भी हैं. क्योंकि इन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है. गुलाब चंद कटारिया ने 11 चुनाव लड़े, जिनमें से नौ जीते हैं. उदयपुर से वे 9वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा को दिए ये निर्देश, नहीं खोला जाएगा शंभू बार्डर

नाबालिग वाहन चालकों के अभिभावकों पर पंजाब सरकार सख्त, होगी कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना, 3 साल की जेल

नितिन गडकरी की पंजाब सरकार को चेतावनी, अगर जमीन नहीं मिली तो राज्य में चल रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट रद्द करेंगे

पंजाब में दो गुटों में चली गोलियां, चार की मौत, भाजपा ने आप सरकार पर साधा निशाना