वायनाड में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, कहा ऐसा मुझे मेरे पिता के निधन पर महसूस हुआ था

वायनाड में पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, कहा ऐसा मुझे मेरे पिता के निधन पर महसूस हुआ था

प्रेषित समय :20:14:26 PM / Thu, Aug 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

वायनाड. केरल के वायनाड में भूस्खलन से हुई तबाही से कांग्रेस नेता राहुल गांधी व्यथित हो गए. उन्होने आज वायनाड पहुंचकर पीडि़तों से मुलाकात कर कहा कि आज वहीं भावनाएं महसूस कर रहा हूं, जो उन्हे उस वक्त महसूस हुई थी जब उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में मृत्यु हुई थी. उन्होने अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र का भी दौरा किया, उनके साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी रही.

राहुल ने कहा कि यह वायनाड, केरल व देश के लिए एक भयानक त्रासदी है. हम यहां हालात देखने आये हैं. यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों और अपने घरों को खो दिया है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हम मदद करने की कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बचे लोगों को उनका हक मिले. उनमें से बहुत से लोग स्थानांतरित होना चाहते हैं. यहां बहुत कुछ करने की जरूरत है. मैं डॉक्टरों, नर्सों, प्रशासन और स्वयंसेवकों सहित उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे लिए यह निश्चित रूप से एक राष्ट्रीय आपदा है. देखते हैं सरकार क्या कहती है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह समय राजनीतिक मुद्दों पर बात करने का है. यहां के लोगों को मदद की जरूरत है. अभी समय यह सुनिश्चित करने का है कि सभी सहायता मिले. मुझे अभी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे वायनाड के लोगों में दिलचस्पी है. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज मुझे महसूस हो रहा है कि जब मेरे पिता की मृत्यु हुई तो मुझे कैसा महसूस हुआ था. यहां लोगों ने सिर्फ एक पिता नहीं बल्कि पूरा परिवार खो दिया है. हम सभी इन लोगों के सम्मान और स्नेह के ऋणी हैं. पूरे देश का ध्यान वायनाड की ओर है. प्रियंका ने कहा कि हमने पूरा दिन उन लोगों से मिलने में बिताया है जो पीडि़त हैं. यह बहुत बड़ी त्रासदी है. हम केवल कल्पना ही कर सकते हैं कि लोगों को कितना दर्द हो रहा है. हम यहां उतना ही आराम और समर्थन देने के लिए हैं. हिमाचल प्रदेश में भी बड़ी त्रासदी हुई है. कल हम बैठकर योजना बनाएंगे कि हम विशेष रूप से उन बच्चों की कैसे मदद कर सकते हैं जो अब अकेले रह गए हैं. कांग्रेस नेता एवं वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने आज केरल में वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र चूरलमाला का दौरा किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली कोचिंग सेंटर त्रासदी: राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला, कहा- खराब शहरी नियोजन की कीमत चुका रहे लोग

राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकारी बंगला हुआ अलॉट, ऐसा है उनका नया घर

सुलतानपुर कोर्ट में मानहानि केस में राहुल गांधी ने दर्ज कराया बयान, अमित शाह पर टिप्पणी का है मामला

संसद में राहुल गांधी ने बुलाए किसान, एंट्री नहीं मिल पा रही थी तो भड़के, कहा- सरकार किसान विरोधी

स्मृति ईरानी के बचाव में आए राहुल गांधी, कहा- उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा ठीक नहीं, ट्रोल किया जा रहा था