कटहल के पकौड़े

कटहल के पकौड़े

प्रेषित समय :11:06:04 AM / Fri, Aug 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आमतौर कटहल की मदद से लोग बिरयानी या सब्जी बनाकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने कटहल के पकौड़ों का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कटहल के पकौड़े बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. ये स्वाद में बहुत चटपटे और क्रिस्पी होते हैं. इनको आप शाम की भूख के दौरान कुछ ही मिनटों में आसानी से बनाकर खा सकते हैं. बच्चे भी इनका स्वाद खूब पसंद करते हैं, तो चलिए जानते हैं कटहल के पकौड़े बनाने की रेसिपी

सामग्री
-आलू 4 उबले
-कटहल 200 ग्राम
-मिर्च पाउडर 1 चम्मच
-जीरा पाउडर 1 चम्मच
-आधा चम्मच धनिया पाउडर
-हल्दी पाउडर आधा चम्मच
-स्वादानुसार नमक
-अदरक लहसून का पेस्ट 1 चम्मच
-हरी मिर्च दो बारिक कटी हुई
-बेसन 2 चम्मच
-तेल 2 कप

विधि-  इसको बनाने के लिए आप सबसे कटहल के छोटे-छोटे पीस काट लें. फिर आप एक प्रेशर कुकर में कटहल के टुकड़ों को डालकर उबाल लें. इसके बाद आप इनको ठंडा होने के लिए थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
फिर आप कटहल के टुकड़ों को उबले आलू के साथ अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद आप इसमें बाकी की सारी सामग्री डालें और अच्छे से मिला लें. फिर आप इस मिक्चर को लगभग 10 मिनट तक अलग रख दें.
इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें. फिर आप इसमें तैयार मिश्रण को पकौड़े की शेप में बनाकर डालें. इसके बाद आप इनको सुनहरा और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई कर लें. अब आपके चटपटे और क्रिस्पी कटहल के पकौड़े बनकर तैयार हो चुके हैं. फिर आप इनको ऊपर से चाट मसाला डालकर गर्मागर्म सर्व करें

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

1.4 लाख रुपये सस्ती हो गई टाटा की दो धाकड़ एसयूवी, 31 जुलाई तक है मौका

बहुराष्‍ट्रीय कंपनी इंटेल 15000 से ज्‍यादा कर्मचारियों की छुट्टी करेगी

महिला ने बनाया 13 साल छोटा ब्वॉयफ्रेंड, कहा- 'रिश्ते ने बदल दी मेरी ज़िंदगी'

पति कांवड़ लेने गया हरिद्वार, पत्नी भाग गई अपने बॉयफ्रेंड के साथ