पलपल संवाददाता, राजगढ़. एमपी के सीएम मोहन यादव के काफिले का एक वाहन आज आटो से टकरा गया. जिससे आटो में सवार तीन लोगों को चोटें आई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब सीएम मोहन यादव भोपाल से कार द्वारा शाजापुर जा रहे थे. जब काफिला सारंगपुर राजगढ़ से आगे बढ़ रहा था उस वक्त आटो से टक्कर हो गई. सीएम ने घायलों का हाल जाना और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी.
बताया गया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल से कार द्वारा शाजापुर में 20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 100 बिस्तर के अस्पताल व शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण करने के लिए निकले थे. जब उनका काफिला सारंगपुर से आगे बढ़ था. इस दौरान एक परिवार से भरा आटो काफिले में शामिल कार से टकरा गया. कार से टकराया आटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे आटो में सवार चालक की पत्नी, दोनों बच्चों को चोट आई. हादसे की खबर मिलते ही तत्काल एसपी आदित्य मिश्रा व प्रभारी कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया. वहीं सीएम श्री यादव ने घायलों की कुशलता की जानकारी ली. वहीं घटना की खबर मिलते ही राज्य मंत्री गौतम टेटवाल भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाल चाल जाना और कहा कि चिंता न करें. सरकार तुम्हारे साथ है. इलाज की चिंता हम करेंगे. मंत्री ने 50 हजार रुपए सहायता राशि का चेक भी सौंपा. साथ ही ऑटो की मरम्मत करने के लिए कहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : बाबा महाकाल के दर्शन करने बन गया फर्जी दरोगा, उलटा स्टार देख जीआरपी ने पकड़ा, फिर...
IMD का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
आईएमडी का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
एमपी के छतरपुर में बड़ा हादसा: कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, चार लोगों की मौत
JABALPUR: यश सोनी-श्वेता यादव उप-महाधिवक्ता बने, एमपी शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने जारी की सूची