पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गढ़ा पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से चोरी व लूट के मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल बरामद की है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई चोरी व लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.
इस संबंध में गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि माही कलैसिया 4 अगस्त को दोपहर एक बजे के लगभग पैदल अपनी मां के साथ घर के लिए निकली. जब वह शक्ति नगर से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान एक्टिवा से आए दो बदमाशों ने मोबाइल लूटा और भाग निकले. कुछ देर बाद प्रभा मिश्रा नामक महिला के साथ शारदा चौक के पास एक्टिवा सवार युवकों ने रोककर मोबाइल छीना और भाग गए. गढ़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी, इस दौरान घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके आधार पर पुलिस ने तरुण उर्फ बिट्टू पटेल (कुर्मी) पिता रमेश पटेल उम्र 24 साल निवासी माण्डवा बस्ती गोरखपुर व राजा उर्फ राजकुमार पिता निरंजन ठाकुर(गौंड) उम्र 27 साल निवासी कालीमठ मदन महल दीपक सैनी का मकान मदन महल को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार लिया. जिन्होने पुलिस को पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों से लूट व चोरी किए गए दोनों मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की एक्टिवा बरामद कर ली. आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी थाना गढ़ा नीलेश दोहरे, एसआई अनिल कुमार, एसआई योगेन्द्र सिंह, एसआई गनपतलाल वंशकार, प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण, सत्यनारायण, आरक्षक पुष्पराज व अनिल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : बाबा महाकाल के दर्शन करने बन गया फर्जी दरोगा, उलटा स्टार देख जीआरपी ने पकड़ा, फिर...
IMD का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
आईएमडी का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
एमपी के छतरपुर में बड़ा हादसा: कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, चार लोगों की मौत
JABALPUR: यश सोनी-श्वेता यादव उप-महाधिवक्ता बने, एमपी शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने जारी की सूची