IRCTC जबलपुर से पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा

IRCTC जबलपुर से पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा

प्रेषित समय :19:10:00 PM / Tue, Aug 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. जो दिनांक 20 सितम्बर को जबलपुर से पुरी, गंगासागर, भव्य काशी यात्रा के लिए रवाना होगी.

यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे. 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए यात्रियों को महज रु. 17,200/- प्रति व्यक्ति (एसी- इकॉनामी श्रेणी), रु. 27,750/- प्रति व्यक्ति (3एसी - स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु 36,500/- प्रति व्यक्ति (2एसी- कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा.
इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं.

हेल्प  लाइन नंबर

जबलपुर - 0761-2998807, 9321901832, 9987931729
भोपाल - 8287931729, 9321901861, 9321901862
इंदौर - 0731-2522200, 8287931723, 9321901865, 9321901866

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन एनआई कार्य के चलते इन तारीखों को रहेगी निरस्त

रेलवे क्लेम ट्रिब्यूनल का आदेश : सिर्फ वर्दी नहीं काफी, ट्रेन यात्रा के समय GRP-RPF को रखना होगा टिकट या पास

Rail News: रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल के मध्य जबलपुर होकर स्पेशल ट्रेन गुजरेगी

चलती ट्रेन में पोहा खाने के बाद एक ही परिवार के 16 लोगों की तबीयत बिगड़ी, मचा हड़कंप

Railway: पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, यहां देखिये गाडिय़ों की लिस्ट