रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन एनआई कार्य के चलते इन तारीखों को रहेगी निरस्त

रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन एनआई कार्य के चलते इन तारीखों को रहेगी निरस्त

प्रेषित समय :18:45:48 PM / Tue, Aug 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर तीसरी रेल लाइन के लिए कलमना स्टेशन पर चल रहें नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली चार निम्न रेलगाडिय़ाँ निरस्त रहेगी.

यह है रद्द गाडिय़ां

1- गाड़ी संख्या 11754 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनांक 07.08.2024, 10.08.2024, 12.08.2024, 14.08.2024, 17.08.2024 एवं 19.08.2024 को निरस्त रहेगी.
2-  गाड़ी संख्या 11753 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनांक 08.08.2024, 11.08.2024, 13.08.2024, 15.08.2024, 18.08.2024 एवं 20.08.2024 को निरस्त रहेगी.
3- गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 13.08.2024, 15.08.2024, 16.08.2024 एवं 18.08.2024 को निरस्त रहेगी.
4- गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनांक 14.08.2024, 16.08.2024, 17.08.2024 एवं 19.08.2024 को निरस्त रहेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल के मध्य जबलपुर होकर स्पेशल ट्रेन गुजरेगी

जबलपुर में वर्चस्व को लेकर बदमाशों के बीच फायरिंग, दो घायल

जबलपुर सिख संगत ने कटंगा ओवरब्रिज का नाम शहीदे आजम भगत सिंघ जी के नाम करने सहित इन मांगों का ज्ञापन सौंपा

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 से 10 अगस्त तक रद्द

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा में रिश्वत लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा, बिल पास कराने के लिए मांग रहा था रुपये