एमपी में फिर आया कोरोना, इंदौर में मिले दो नए मरीज..!

एमपी में फिर आया कोरोना, इंदौर में मिले दो नए मरीज..!

प्रेषित समय :17:49:10 PM / Tue, Aug 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में एक बार फिर कोरोना की एन्ट्री हो गई है. यहां पर कोरोना के दो नए मरीज पाए गए है. इन्हे सर्दी, खांसी व सांस लेने में परेशानी महसूस हो रही थी, जिसकी जांच कराई गई तो पाजिटिव निकले है. हालांकि दोनों मरीजों की हालत सामान्य बताई है. खासबात तो यह है अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं है.

सूत्रों के अनुसार इंदौर के वैशाली नगर में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्धा को सर्दी, खांसी व सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजनों ने इंदौर के एक निजी पैथालाजी से जांच कराई जिसकी आज रिपोर्ट मिली तो उसमें कोनो पाजिटिव पाई गई है. इसके अलावा खंडवा रोड के रहने वाले 44 वर्षीय युवक ने भी सर्दी व खांसी होने पर निजी अस्पताल में जांच कराई, जहां पर उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है, वे अभी अस्पताल में ही भरती है हालात सामान्य है. इसके अलावा नीमच के अन्य युवक के भी कोरोना पाजिटिव होने की खबर है. इंदौर में स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना के किसी भी मरीज की जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि एमपी में कोरोना का पहला मरीज जबलपुर में मिला था. कोरोना को लेकर एक बार फिर सतर्कता बरतने की जरुरत होती दिखाई दे रही है. हालांकि अधिकारिक तौर पर कोरोना के मरीज सामने आने क बात नहीं आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : बाबा महाकाल के दर्शन करने बन गया फर्जी दरोगा, उलटा स्टार देख जीआरपी ने पकड़ा, फिर...

आईएमडी का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

IMD का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

एमपी के छतरपुर में बड़ा हादसा: कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, चार लोगों की मौत

JABALPUR: यश सोनी-श्वेता यादव उप-महाधिवक्ता बने, एमपी शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने जारी की सूची