Haier ने भारत में अपनी नई M95E QD-Mini LED स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की है. यह नई रेंज दो साइज में उपलब्ध है जिसमें 65 इंच और 75 इंच शामिल है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 4K रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. नए मॉडल में डॉल्बी विजन IQ और HDR10 सपोर्ट है. इसमें हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किया गया स्पीकर सिस्टम है. इस टीवी की कीमत किसी महंगी बाइक से कम नहीं है.
Haier M95E QD-Mini LED 4K स्मार्ट टीवी रेंज की कीमत 1,55,990 रुपये से शुरू होती है. इसे मुख्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसके साथ दो साल की वारंटी दी जा रही है. इसका डिजाइन काफी स्लीक है जिससे यह कमरे में लगा हुआ बढ़िया लगेगा.
फीचर्स: इसमें बेजल-लेस डिजाइन है और यह क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी सपोर्टेड है. इसमें 4K (2160x3840 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ QD-Mini LED डिस्प्ले है, जिसमें डॉल्बी विजन IQ और HDR10+ सपोर्ट दिया गया है. यह 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए यह टीवी TÜV राइनलैंड सर्टिफाइड है.
नई Haier M95E सीरीज गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है और इसमें गूगल प्ले स्टोर के साथ कई ऐप और गेम का एक्सेस दिया गया है. इसमें हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी मौजूद है. साथ ही 60W ऑडियो आउटपुट के साथ 2.1-चैनल सबवूफर्स वाले हरमन कार्डन ट्यून्ड स्पीकर सिस्टम है. स्पीकर में डॉल्बी एटमॉस और DBX-TV का सपोर्ट दिया गया है.
Haier M95E सीरीज में यूजर्स को एचडीएमआई 2.1 पोर्ट और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें गेम पिक्चर मोड ऑप्टिमाइजेशन और शैडो एन्हांसमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज उपलब्ध है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीवी एक्ट्रेस चारुल मलिक ने कहा, हर समय प्रेजेंटेबल दिखना जरूरी
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ इटली में करीब 10 लाख की लूट
टीवीएफ की जीत की कहानी बयां करती है पंचायत, गुल्लक, और कोटा फैक्ट्री की शानदार उपलब्धियां