बंगाल के मालदा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, गोवा में भी मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेन प्रभावित

बंगाल के मालदा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, गोवा में भी मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेन प्रभावित

प्रेषित समय :16:13:42 PM / Fri, Aug 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कुमेदपुर में एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इस दुर्घटना की वजह से ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हुआ है.

सुचारू रेल परिचालन के लिए लाइनों को साफ करने के प्रयास जारी हैं. कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक लाइनों को साफ करने के काम की निगरानी कर रहे हैं.

गोवा के पास भी मालगाड़ी पटरी से उतरी

कर्नाटक की सीमा से लगे दक्षिण गोवा के पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इससे दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मंजूनाथ कनमदी ने बताया कि हुबली डिवीजन के अंतर्गत सोनालियम और दूधसागर स्टेशनों के बीच घाट सेक्शन में सुबह 9.35 बजे 17 भरी हुई बोगियों वाली ट्रेन पटरी से उतर गई. इस वजह से तीन ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया और दो अन्य को रद्द कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि 140 टन की क्रेन और अन्य आवश्यक सामग्री के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं और मरम्मत का काम चल रहा है. ट्रेन संख्या 17420/17022 वास्कोडिगामा-तिरुपति/हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस को मडगांव, कारवार, पडिल, सुब्रह्मण्य रोड, हसन, अर्सिकेरे, चिकजाजुर, रायदुर्ग और बल्लारी के रास्ते चलाया गया है. ट्रेन 12779 वास्कोडिगामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को मडगांव, रोहा, पनवेल, कल्याण और पुणे के रास्ते चलाया गया है. हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस (12780) को भी डायवर्ट किया गया है. दो ट्रेनें 17309 यशवंतपुर-वास्कोडिगामा और 17310 वास्कोडिगामा-यशवंतपुर रद्द कर दी गई हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी एक हुई, विधानसभा में सर्वसम्मति से कराया गया पास, यह है मामला

पश्चिम बंगाल में जीवन की एक ज्वलंत तस्वीर पेश करती है 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'

पश्चिम बंगाल : बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आईं 2 कारें, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

पश्चिम बंगाल: यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली राजभवन की महिला पहुंची सुप्रीम कोर्ट

Chhattisgarh: 14 ट्रेनें रद्द, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पुणे के यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, इन गाडिय़ों का टाइम भी बदला