बीएसएनएल ने लॉन्च किया 4जी और 5जी के लिए यूनिवर्सल सिम, यह होगा कस्टमर्स को फायदा

बीएसएनएल ने लॉन्च किया 4जी और 5जी के लिए यूनिवर्सल सिम, यह होगा कस्टमर्स को फायदा

प्रेषित समय :15:13:02 PM / Sun, Aug 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नईदिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने 4जी विस्तार के बीच एक और खुशखबरी दी है. कंपनी ने यूनिवर्सल सिम (यूएसआईएम) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को नया सिम कार्ड लिए बिना ही 4जी नेटवर्क का लाभ मिलेगा. भविष्य में इसी सिम के जरिए 5जी नेटवर्क का भी लाभ उठाया जा सकेगा. यानी अब 4जी या 5जी के लिए नया सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं होगी. ग्राहक देश में कहीं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, बीएसएनएल ने ओवर-द-एयर (ओटीए) तकनीक भी पेश की है.

ओवर-द-एयर बीएसएनएल द्वारा पेश की गई एक और नई तकनीक है. इसके जरिए ग्राहक बिना बीएसएनएल ऑफिस जाए ही सीधे 4जी और 5जी नेटवर्क पर अपने सिम को अपग्रेड कर सकेंगे. ये दोनों ही सुविधाएं बीएसएनएल के लिए अधिक ग्राहकों को आकर्षित करेंगी. 

4जी, और उसके बाद 5जी

बीएसएनएल ने अपने 4जी और 5जी विस्तार योजना के तहत ही ये नई तकनीकी सुविधाएँ पेश की हैं. देश में बीएसएनएल का 4जी विस्तार तेजी से चल रहा है. कंपनी अब तक 15,000 से अधिक टावरों पर 4जी सेवाएँ शुरू कर चुकी है. इस साल अक्टूबर के अंत तक 80,000 टावरों को 4जी पर अपग्रेड करने का लक्ष्य है. मार्च 2025 तक 21,000 और टावरों को 4जी में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इसके साथ ही देशभर में बीएसएनएल के एक लाख टावर 4जी नेटवर्क से लैस हो जाएँगे. इसके बाद अगले साल की शुरुआत में बीएसएनएल 5जी सेवाएँ भी शुरू कर सकता है. शुरुआती तौर पर जिन शहरों में 5जी सेवा शुरू होगी, उनकी सूची पहले ही जारी की जा चुकी है. हाल ही में बीएसएनएल के 5जी सिम लॉन्च करने का एक वीडियो वायरल हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीएसएनएल का लाजवाब प्लान- मात्र 48 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो का नेटवर्क नम्बर वन, ट्राई की ताजा रिपोर्ट, 4 करोड़ से ज्यादा मोबाइल व ब्राडबैंड ग्राहक

आतंकी मॉड्यूल नेटवर्क में एनआईए ने देश के 19 स्थानों पर ली तलाशी, कई सामग्रियां जब्त

फ्रांस के रेल नेटवर्क पर ओलंपिक से पहले बड़ा हमला, आगजनी से ट्रेनें कैंसिल, फंसे 8 लाख लोग