कोटा. केन्द्रीय श्रम संगठनों इंटक, एटक, एच.एम.एस., सीटू, राज.ट्रेड यू.केन्द्र, बीमा, बैंक के सभी श्रमिकों एवं संगठित व असंगठित क्षेत्र की यूनियनें एवं अन्य शामिल संगठन द्वारा आज बुधवार 14 अगस्त को संयुक्त रूप से जिलाधीश कार्यालय विशाल प्रचंड प्रदर्शन किया.
केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयोजक मुकेश गालव ने बताया कि भारत देश के समस्त केंद्रीय श्रम संगठनों ने संयुक्त रूप से संगठित एवं असंगठित तथा आम श्रमिकों की मांगों को लेकर देश के मेहनतकशों में काफी असंतोष व्याप्त है. जिसमें चार लेबर कोड खत्म करने, निजीकरण पर रोक लगाने तथा रोजगार की गारंटी देने, कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने, महंगाई पर रोक लगाने, घोषित न्यूनतम वेतन लागू करने, महंगाई अनुसार 26000 रुपए वेतन और 8000 रुपए पेंशन की घोषणा करने, आंगनबाड़ी, मिड-डे-मील, आशा और अन्य योजना कर्मियों को कर्मचारी घोषित करने, एनपीएस समाप्त करो, ओपीएस लागू करने, भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों की योजनाओं को अनावश्यक रिजेक्ट करना बंद कर उनका शीघ्र निस्तारण करने जैसी मांगों को लेकर जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधीश महोदय का ज्ञापन सौंपा गया.
इस अवसर पर इंटक के राजेश चौहान, महेश चन्द्र थर्मल, हिन्द मजदूर सभा से अजय शर्मा, आशीष कटारा, नाथूलाल योगी, सीटू के उमाशंकर, रविन्द्र सिंह, बीमा कर्मचािरयों से और से वालिया जी सहित सैंकड़ो की संख्या में संगठित व असंगठित श्रमिक उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा: डीएस वेलफेयर सोसा द्वारा सेल्फ डिफेंस का सम्मान समारोह आयोजित
सुप्रीम कोर्ट, बंगाल सरकार पर भड़का, 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी कोटा देने को लेकर मांगा जवाब
#SupremeCourt आरक्षण के अंदर अलग कोटा, ज्यादा पिछड़ी जातियों के लिए अच्छा फैसला!
#SupremeCourt आरक्षण के अंदर अलग कोटा, ज्यादा पिछड़ी जातियों के लिए अच्छा फैसला!