- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* गायत्री जापम मंगलवार, अगस्त 20, 2024
* गायत्री जापम दिवस श्रावणी उपाकर्म के अगले दिन मनाया जाता है.
* प्राचीनकाल से वेदों का अध्ययन करनेवाले विद्यार्थी, उपाकर्म अनुष्ठान के पश्चात् ही वेदाध्ययन आरम्भ करते हैं.
* श्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वैदिक मन्त्र का जाप करते हुये यज्ञोपवीत धारण किया जाता है.
* उपाकर्म अनुष्ठान के अगले दिन प्रातःकाल यज्ञोपवीत धारण करने वाला व्यक्ति यथाश्रद्धा गायत्री मन्त्र का जाप करता है.
* गायत्री जापम दक्षिण भारतीय ब्राह्मणों का लोकप्रिय पर्व है.
* इस वक्त ऐसा कोई भवन संभव नहीं है जो पूर्णरूप से वास्तुदोष मुक्त हो... किसी भी भवन में चार प्रकार की ऊर्जाएं होती हैं... सकारात्मक ऊर्जा, नकारात्मक ऊर्जा, पवित्र ऊर्जा और अपवित्र ऊर्जा.
* नकारात्मक ऊर्जा से वास्तुदोष बढ़ता है, सकारात्मक ऊर्जा से वास्तुदोष घटता है, तो पवित्र ऊर्जा और अपवित्र ऊर्जा के स्रोत को भवन में स्थान देना वर्जित है, यही वजह है कि घर में पवित्र ऊर्जा के स्रोत मंदिर को नहीं रखने के लिए कहा जाता है, क्योंकि आमजीवन में मंदिर की पवित्रता बनाए रखना संभव नहीं होता है... ऐसे ही अपवित्र ऊर्जावाले भवनों में भी लोग शांति से रह नहीं पाते हैं.
* आजकल ऐसे भवन संभव नहीं हैं जिनमें मंदिर नहीं हों तो नकारात्मक ऊर्जावाले लेटबाथ भी घर के अंदर बनाना जरूरत बन गई है... भवन के आसपास नकारात्मक गंदे नाले, ऊंची इमारतें आदि हटाना संभव नहीं होता है, ऐसे में... वास्तु दोष निवारण के लिए भारतीय वास्तुपूजा सर्वोत्तम है... यदि भवन निर्माण के दौरान भूमि शुद्धि, भूमि पूजन, वास्तु पूजन आदि नहीं हो पाया हो तो वास्तुदोष दूर करने के लिए नियमितरूप से गायत्री जाप-यज्ञ करें, समय-समय पर घर में गंगाजल का छिड़काव करें एवं प्रतिवर्ष सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें.
* इससे नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होगी और अपवित्र ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज रुका धन मिलने से धन संग्रह बढ़ेगा. आत्मविश्वास के बल बुते पर आगे बढ़ेंगे. पारिवारिक सुख-संतोश बना रहेगा. मनोरंजन के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. आज अपनी वस्तुएं संभालकर रखें.
वृष राशि:- अपने स्वास्थ्य के प्रति आप कितने लापरवाह है. किसी नए व्यापार में निवेश करने के योग हैं. आज विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा. लाभदायक सौदे होंगे. प्रसिद्धि मिलेगी.
मिथुन राशि:- अपने संबंधों के प्रति आप लापरवाही कर रहे है. व्यवसाय में विकास की योजनाएं बन सकती हैं. आर्थिक अनुकूलता रहने से सुख साधन बढ़ेंगे. निजी जीवन में भागदौड़ के बाद सफलता की संभावना है.
कर्क राशि:- नौकरी में बदलाव चाहते है, पर फैसला लेने में अस्मन्जस्य की स्थिति रहेगी. साहित्य पठन में रुचि बढ़ेगी. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. कारोबार में सोच-समझकर लिए गए निर्णय शुभ फल देंगे.
सिंह राशि:- समय का सदुपयोग करें. अपनी सांगत बदलें. दुसरों की उन्नती से दुखी न हो आप मेहनत करें और संकुचित मानसिकता बदलें. व्यापार में हर किसी पर विश्वास न करें. अपनों से प्रतिस्पर्धा से बचें. कानूनी विवाद पक्ष में हल होंगे.
कन्या राशि:- समय पर काम होने से मन अशांत रहेगा. कलात्मक कार्यों का प्रतिफल मिलेगा. व्यापारिक नवीन योजनाएं बनेंगी. निर्माणकार्य में सुधार होगा. जीवनसाथी की भावनाओं का अपमान करने से बचें. वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.
तुला राशि:- अनावश्यक बातचीत व खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है. व्यर्थ के दिखावों व अपरिचितों से दूर रहें. मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे. विवाह में विलंब की चिंता होगी.यात्रा संभव है. परीक्षा संबंधी कार्य आज पूरे होंगे.नौकरी संजीदगी से करें, व्यवसाय में कोशिशों के बावजूद मंदी रहेगी.
वृश्चिक राशि:- काम की अधिकता रहेगी. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण व पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं. आर्थिक निवेश सोच-समझकर कार्य करें. पारिवारिक कार्यों में आप की पूछ परख बढ़ेगी.
धनु राशि:- आज आपको पत्नी से सहयोग व समर्थन मिलेगा. व्यवसाय में उन्नति संभव है. कारोबार में कुछ नवीन योजनाएं बनेंगी. आपके द्वारा लिए गए निर्णय गलत साबित होंगे.
मकर राशि:- समाजिक आयोजनों में आप की प्रशंसा होगी. व्यापार, व्यवसाय में लाभदायक सौदे आत्मबल बढ़ायेंगे. आज साहस, पराक्रम बढ़ेगा. धर्म ग्रंथों के पठन-पाठन में अभिरुचि बढ़ेगी.
कुम्भ राशि:- आप बहूत जल्दी दूसरों के विश्वास में आ जाते है, सतर्क रहें. विपरीत परिस्थितियों से दृढ़ता से सामना कर सकेंगे. व्यापार में परेशानियों का अंत होगा. प्रेम प्रसंग के योग है. उधार लिया पैस कैसे चुकायेंगे इसी सोच में परेशान रहेंगे.
मीन राशि:- आप की दिनचर्या में आये बदलाव से निजी कार्य प्रभावित होंगे. परिवार में मांगलिक अवसर आएंगे. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे है. नौकरों पर नजर रखें.
* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.
ज्योतिष शास्त्र में वक्री ग्रह क्या है? इनको जन्मकुंडली में कैसे देखा जाना चाहिए?
जन्म कुंडली में इंदु लग्न से वित्तीय स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता
जानिए कहीं आपके जन्मकुंडली में कैंसर योग तो नहीं ?
जन्म कुंडली में बनने वाले महत्वपूर्ण दोष
ज्योतिष के अनुसार कुंडली के सातवें भाव में सूर्य के प्रभाव को जानना चाहिए