चेन्नई. ऐपल के लिए आईफोन का निर्माण करने वाली कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन ने 706 करोड़ रुपए खर्च कर 18,720 महिला कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था की है. यह सुविधा चीन की तर्ज पर बनाई गई है. इन घरों का निर्माण तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में किया गया है, जहां फॉक्सकॉन का एक प्लांट है. चेन्नई सहित दो इकाइयों में 41,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है, जिनमें से 35,000 महिलाएं हैं.
मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस मेगा औद्योगिक आवास सुविधा का उद्घाटन किया. ताइवान स्थित फॉक्सकॉन होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन यंग लियू की मौजूदगी में 706.50 करोड़ रुपए की इस सुविधा का उद्घाटन किया गया जिसमें सीसीसी के कर्मचारी रह सकते हैं. सभी सुविधाओं के साथ 20 एकड़ में बने इस परिसर में दस मंजिलों वाले 13 ब्लॉक हैं. यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आवास परियोजना अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय उदाहरण पेश करेगी. तमिलनाडु में भी इसी तरह का रुझान है, जो 42 प्रतिशत के साथ देश में महिलाओं को रोजगार देने में सबसे आगे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-चेन्नई: छह बाइक सवारों ने घर में घुसकर की तमिलनाडु BSP अध्यक्ष की हत्या
भारतीय महिला टीम ने दी साउथ अफ्रीका को मात, चेन्नई टेस्ट में बुरी तरह किया परास्त
चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी
आईपीएल: चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंची बेंगलुरु, 27 रन से जीता आखिरी लीग मैच