भारतीय महिला टीम ने दी साउथ अफ्रीका को मात, चेन्नई टेस्ट में बुरी तरह किया परास्त

भारतीय महिला टीम ने दी साउथ अफ्रीका को मात, चेन्नई टेस्ट में बुरी तरह किया परास्त

प्रेषित समय :18:45:33 PM / Mon, Jul 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. भारतीय पुरुष टीम ने हाल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. रोहित ब्रिगेड के बाद अब भारतीय महिला टीम ने भी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए गए एकमात्र टेस्ट मैच में भारत ने आसान जीत दर्ज की. उसने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए गए एकमात्र टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा ने पहली इनिंग में गजब की बैटिंग की. उन्होंने 194 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था. जिसमें 22 चौके और 8 छक्के जड़े. उन्होंने 113 गेंदों पर अपना शतक जड़ा. शेफाली ने उप कप्तान स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रन की साझेदारी की. जबकि एस शुभा के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन जोड़े वहीं जेमिमा रोड्रिग्स के साथ मिलकर 86 रन की साझेदारी की. दाएं हाथ की बैटर शेफाली ने 66 गेंदों पर पचासा पूरा किया वहीं 113 गेंदों पर शतक जड़ा. 158 गेंदों पर शेफाली ने 150 रन पूरे किए. भारत ने पहली इनिंग में 6 विकेट के नुकसान पर 606 रन बनाए थे.

वहीं, दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका की ओर से लाउरा वोलवार्ट और स्यून लुस ने कमाल की बैटिंग की. दोनों ने शतक जड़ा. लाउरा ने 122 रन की पारी खेली थी. वहीं, सून ने 103 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा दूसरी पारी में कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 373 रन बनाए और भारत को 37 रन का लक्ष्य दिया.

भारतीय टीम के लिए दूसरी इनिंग में स्नेह राणा ने 2, दीप्ति शर्मा ने 2, राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2, पूजा वस्त्राकर ने 1 तो वहीं हरमनप्रीत कौर ने भी एक विकेट अपने नाम किया. चेज करते हुए भारतीय महिला टीम ने यह स्कोर ओर में ही हासिल कर दिया. ओपनिंग करने उतरी शुभा सतीश और शेफाली ने बिना विकेट गंवाए टीम को जीत दिला दी. सतीश ने 13 रन बनाए तो वहीं, शेफाली ने 24 रन की पारी खेली. इस तरह भारत ने एक मैच की टेस्ट सीरीज आसानी से जीत ली.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दूसरा टेस्ट मैच: बुमराह ने मारा विकेटों का छक्का, 150 विकेट वाले सबसे तेज भारतीय पेसर बने, इंग्लैंड पर भारत ने कसा शिकंजा

दूसरा टेस्ट मैच: पहले दिन का खेल खत्म, भारत 336/6, यशस्वी 179 रन बनाकर नाबाद

टेस्ट मैच : फिर टूटा गाबा का घमंड; वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड चैंपियन को उन्हीं के घर में धोया

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बनाई 175 रन की बढ़त