जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के दमोह स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जाना है. जिसके कारण गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट करने का निर्णय किया गया है. यह ट्रेन आगामी 25 अगस्त 2024 से 14 सितम्बर 2024 तक सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट होगी. विस्तृत जानकारी इस प्रकार है.
गाड़ी संख्या 22161 भोपाल से चलकर दमोह तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 25 अगस्त 2024 से 13 सितम्बर 2024 तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22162 दमोह से भोपाल तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त 2024 से 14 सितम्बर 2024 तक दमोह स्टेशन के बजाए सागर स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर प्रस्थान करेगी. यानि यह ट्रेन सागर-दमोह-सागर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में फंसे पटना RRB चेयरमैन, सीबीआई का सनसनीखेज खुलासा
रिटायर्ड रेलवे आफीसर्स की पत्नियों ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव, सांस्कृतिक आयोजनों की रही धूम