शुक्रवार 14 मार्च , 2025

WCREU के नेतृत्व में रेलवे के मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल स्टाफ ने किया विशाल विरोध प्रदर्शन, रेल प्रशासन को दी चेतावनी

WCREU के नेतृत्व में रेलवे के मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल स्टाफ ने किया विशाल विरोध प्रदर्शन, रेल प्रशासन को दी चेतावनी

प्रेषित समय :20:01:21 PM / Wed, Aug 14th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोटा. अपनी लंबित मांगों के निस्तारण में हो रहे अनावश्यक विलंब के विरोध में रेलवे में कार्यरत मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल विभाग के कर्मचारियों ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के नेतृत्व में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा.

यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि रेलवे में कार्यरत मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल स्टाफ के कर्मचारी यूनियन के माध्यम से लगातार अपनी समस्याओं एवं कार्यस्थल पर आ रही परेशानियों से प्रशासन को अवगत करा रहे हैं, लेकिन कई लंबित मांगों का निस्तारण नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, जिसके फलस्वरूप मंगलवार 13 अगस्त को इन विभागों के कर्मचारी यूनियन कार्यालय में एकत्रित हुये एवं वहां से रैली के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर आम सभा आयोजित की.

आम सभा को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने कहा कि यूनियन हमेशा सही रूप में कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत रहती है, लेकिन प्रशासन द्वारा उदासीन रवैया अपनाने के कारण कर्मचारियों को आन्दोलन के लिये मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने उपस्थित मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल स्टाफ के कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों का मंडल, मुख्यालय एवं रेलवे बोर्ड स्तर पर उठाकर निस्तारण करवाया जायेगा. आम सभा को यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉमरेड इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, सहायक महामंत्री नरेश मालव, संगठन सचिव एम.एस.बग्गा, उपाध्यक्ष संजय अहिरवार, सहायक मंडल सचिव बी.एन.शर्मा, सतीश वर्मा, राजकुमार ठाकुर एवं भावना काले ने भी संबोधित किया. आम सभा का संचालन मंडल रेल प्रबंधक शाखा सचिव कॉमरेड राजकुमार सरसिया ने किया तथा अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अजीत नागर ने की.

इस अवसर पर यूनियन द्वारा मिनिस्ट्रियल एवं मेडिकल स्टाफ की समस्याओं से संबंधित 50 सूत्रीय ज्ञापन मंडल कार्मिक अधिकारी को सौंपा गया, जिसमें मुख्य रूप से ऑफिस में सभी सुविधाएं जैसे कम्प्यूटर प्रिंटर, स्केनर, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था करने, हॉस्पिटल एवं डीआरएम ऑफिस में महिला चेंजिंग रूम एवं टॉयलेट की दशा में सुधार करने, डीआरएम ऑफिस के सभी फ्लोर को वातानुकूलित करने, सामान्य सहायको की ड्यूटी उनकी वरिष्ठता के अनुसार लगाने, दिव्यांग एवं महिला रेल कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण करने, समय पर पदोन्नति करने, पार्किंग संबंधी समस्याओं का निराकरण करने, अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रियल स्टाफ का रोस्टर प्रति सप्ताह 40 घंटे का लागू करने आदि मांगे प्रमुख थी.

इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय शिवा, दीपक राठौर, गोविन्द कुमार, मस्तराम जाट, सुषमा राठौर, हर्षवर्धन, बी.पी.मीणा, नारायण गौतम, अल्पना शुक्ला, ज्ञान दिक्षित, ज्योति शर्मा, बसंती, अजय कलोसिया, प्रवीण सिंह, बी.डी.रज्जक, संजीव शर्मा, मनीष मीणा, आशिष कटारा, गौरव कश्यप, देवेन्द्र पाल, चरणजीत, सत्यनारायण, लीनू थॉमस, नीरज मिश्रा, बाबूलाल सेन, ललित बिष्ठ, प्रेमराज, विकास सेनी, उमर फारूख, खगेन्द्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!

सुप्रीम कोर्ट, बंगाल सरकार पर भड़का, 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी कोटा देने को लेकर मांगा जवाब

कोटा: डीएस वेलफेयर सोसा द्वारा सेल्फ डिफेंस का सम्मान समारोह आयोजित

#SupremeCourt आरक्षण के अंदर अलग कोटा, ज्यादा पिछड़ी जातियों के लिए अच्छा फैसला!

WCR के कोटा में 20 कोच की वन्दे भारत का 160 KMPH की रफ़्तार से सफल ट्रायल हुआ