जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीय जरुरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली स्पेशल ट्रेन जबलपुर से श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा एक्सप्रेस के समय में आंशिक संशोधन किया गया है. निम्न संशोधन के अलावा बाकी समय-सारिणी यथावत रहेगी. संशोधित समय-सारिणी का विवरण निम्नानुसार है :-
गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा स्पेशल ट्रेन का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान सुबह 06:00 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब प्रातः 05:25 बजे, कटनी मुड़वारा में पहले आगमन समय 07:20 बजे अब आगमन समय 06:45 बजे, दमोह पहले आगमन समय 08:45 बजे अब आगमन समय 08:10 बजे, सागर पहले आगमन समय 09:45 बजे अब आगमन समय 09:15 बजे रहेगा. आगासोद से श्रीमाता वैष्णव देवी कटरा तक के समय-सारिणी कोई बदलाव नहीं यानि यथावत रहेगी. यह संशोधन दिनांक 02 सितम्बर 2024 से प्रभावित रहेगा.
यात्रियों से अनुरोध है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से रेलगाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की सही जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मण्डल पर थर्ड लाइन कार्य के दौरान रेलगाडिय़ों का मार्ग बदला
रेलवे WCRECC सोसायटी ने रेल कर्मचारियों के बच्चों को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित
प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर रेलवे चलाएगा 900 स्पेशल ट्रेनें
जबलपुर-इंदौर न्यू रेल लाइन बजट पश्चिम मध्य रेलवे को 1107 करोड़ मिले
कटनी-बीना रेलखंड में प्रीएनआई एनआई कार्य, 52 ट्रेनें प्रभावित, कई रद्द