कोलकाता कांड: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लोकेशन पर रेड, संदीप घोष समेत कई पर शिकंजा

कोलकाता कांड: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 15 लोकेशन पर रेड, संदीप घोष समेत कई पर शिकंजा

प्रेषित समय :09:06:39 AM / Sun, Aug 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर सीबीआई की रेड हो रही है. घोष पर कल ही वित्तीय अनियमितताओं को लेकर मामला दर्ज हुआ था. आज उनके घर सीबीआई की टीम पहुंची है. संदीप घोष पर अस्पताल में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में ये कार्रवाई की है.

आरजी कर में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने एक साथ 15 लोकेशन पर छापे मारे. इस मामले में संदीप घोष सहित कई लोग सीबीआई के शिकंजे में हैं. सीबीआई की टीमें फिलहाल 4 जगहों पर हैं. आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने संदीप घोष के वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं. घोष को लेकर अख्तर अली ने जो दावा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. अख्तर का दावा है कि घोष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर में एक रैकेट चलाते थे और उस रैकेट में कई स्टूडेंट्स भी शामिल थे. अख्तर अली ने कहा कि संदीप घोष पैसे लेकर बच्चों को पास फेल करते थे. डेड बॉडी बेचते थे. बायोमेडिकल कचरा की तस्करी करते थे. इसके अलावा मशीनों की खरीद फरोख्त, यूजी-पीजी काउंसलिंग में धांधली, नियुक्ति में भ्रष्टाचार जैसे कई आरोप घोष पर लगे हैं.

राज्य सरकार ने एसआईटी बनाकर आरजी कर अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच करने को कहा था, लेकिन अख्तर अली ने पूर्व प्रिसिंपल के खिलाफ जो आरोप लगाए थे. उसके बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की थी कि एक यंग लॉयर ने हमें कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ दस्तावेज दिया था. कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर आरजी कर अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई अपने हाथ में ले चुकी है. राज्य सरकार की एसआईटी ने शनिवार सुबह मामले के दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोलकाता रेप-हत्या मामला, CBI ने कहा कि सबूतों के साथ की गई छेड़छाड़

कोलकाता डॉक्टर रेप, मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, 20 अगस्त को सीजेआई की बेंच करेगी सुनवाई