रावलपिंडी: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया

रावलपिंडी: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया

प्रेषित समय :10:52:50 AM / Tue, Aug 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रावलपिंडी. रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करके 2001 से चले आ रहे सूखे को खत्म कर दिया है. रविवार 25 अगस्त को पहले टेस्ट के 5वें दिन पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर बांग्लादेश ने ऐतिहासिक टेस्ट मैच जीत दर्ज की है.  पहली इनिंग में पाकिस्तान ने 448 रन बनाए थे. वहीं, बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाकर 117 रनों की लीड ले ली. दूसरी इनिंग में पाकिस्तान की टीम 146 रन पर ही ऑल आउट हो गई. वहीं, बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 30 रन बनाकर पाकिस्तान को उसी के घर में 21 साल बाद हरा दिया.

इससे पहले बांग्लादेश के और पाकिस्तान के बीच हुए 13 टेस्ट मुकाबले में 12 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. एक मुकाबला ड्रा रहा था. 14वें टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने इतिहास को बदलते हुए ऐतिहासक जीत दर्ज करके पाकिस्तान पर जीत का खाता खोल दिया.  पहली पारी में पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली थी. शकील ने 261 गेंदों पर 141 तो रिजवान ने 239 गेंदों पर नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी. इसकी बदलौत पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 448 रन बनाए थे.  पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 2-2 विकेट तो मेंहरदी हसन और शाकिब अल हसन ने 1-1 विकेट चटकाए थे. 

पाकिस्तान की पहली पारी के 448 रनों के जवाब मे बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बना दिए. पहली पारी में बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहमान ने 191 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा शदमन इस्लाम ने 93, मेंहदी हसन ने 77, लिटन दास ने 56 और मोइनुल ने 50 रनों की पारी खेली थी. इन पारियों की बदलौत बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 565 रन बनाए. इस तरह बांग्लादेश ने 117 रनों की लीड बना ली.  पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 3 तो  शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि  सैम अयूब ने 1 विकेट चटकाए. 

दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर धाराशायी हो गई. दूसरी पारी में रिजवान ने 51 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में मेंहदी हसन ने 4 विकेट चटकाए. शाकिब अल हसन ने 3 विकेट चटकाए. जबकि, नहीद राणा, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने 1-1 विकेट लिए.  बांग्लादेश ने 30 रनों के टारगेट को बड़े ही आराम से हासिल कर लिया. और इस तरह बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर अपनी पहली जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में बड़ा हादसा : यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 22 की मौत, मरने वालों में 6 महिलाएं भी

पाकिस्तान में नरसंहार, बसों से नीचे उतारकर आईडी पूछी और मार दी गोलियां, 23 लोगों की हत्या