साउथ सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल का इंतजार सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैंस को बेसब्री से हो रहा है. फिल्म पुष्पा 2 द रूल पहले बीती 15 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी ना होने की वजह से फिल्म अब दिसंबर में रिलीज होगी.
पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक खास मैसेज छोड़ा है. पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स मूवी मैत्री मेकर्स ने फिल्म से अल्लू अर्जुन का एक धांसू पोस्टर रिलीज किया है. साथ ही बताया है कि अब पुष्पा 2 द रूल की रिलीज में 100 दिन बचे हैं.मैत्री मूवी मेकर्स ने ऑफिशियल फिल्म पुष्पा 2 द रूल से अल्लू अर्जुन का पोस्टर शेयर किया है. मेकर्स ने लिखा है, पुष्पा 2 द रूल की रिलीज में अब बस 100 दिन बचे हैं. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
बता दें, 6 दिसंबर को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा भी रिलीज होने जा रही है, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज हुआ था और टीजर देखने के बाद फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.पुष्पा 2 द रूल में रश्मिका मंदाना एक्टर अल्लू अर्जुन और छावा में विक्की कौशल के अपोजिट नजर आएंगी. ऐसे में एक ही दिन रश्मिका मंदाना दो अलग-अलग फिल्मों में अपने जलवा दिखाने आ रही हैं. पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसकी बात करें तो इसमें में अल्लू अर्जुन का पुष्पराज स्टाइल में स्वैग दिख रहा है.
अल्लू अर्जुन के बड़े-बड़े और अंगुलियों में अंगूठी ही अंगूठी दिख रही हैं.बता दें, पुष्पा 2 द रूल को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और वह अभी भी फिल्म पर काम कर रहे हैं. पुष्पा 2 द रूल में कुछ अहम सीन हाल ही में शूट हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पुष्पा 2: डायरेक्टर से अनबन के बीच अल्लू अर्जुन ने कटवा ली दाढ़ी
पुष्पा 2: द रूल की रिलीज की तारीख से उठा पर्दा, नया पोस्टर भी जारी
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का इंतेजार ख़त्म, 6 दिसंबर को होगी रिलीज़