लॉर्ड्स. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन जो रूट एक बार फिर श्रीलंका के गेंदबाजों पर भारी पड़े. जो रूट इस मुकाबले की पहली पारी में शतक जड़ने में कामयाब रहे. ये शतक उनके करियर के सबसे खास शतकों में से एक हैं. उन्होंने इस पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
इंग्लैंड की शुरुआत इस मुकाबले में काफी खराब रही. शुरुआती तीन विकेट 82 रन पर ही गिर गए. वहीं, आधी टीम 192 रन पर पवेलियन लौट गई. लेकिन जो रूट ने एक छोर से पारी का संभालने का काम किया और अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टेस्ट फॉर्मेट में एक और शतक पूरा किया. ये उनके टेस्ट करियर का 33वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. रूट से पहले एलेस्टेयर कुक ने भी टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 33 शतक लगाए थे.
जो रूट अब एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कुल 49 शतक हो गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक दर्ज हैं. वहीं, इस लिस्ट में विराट कोहली सबसे आगे हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 80 शतक लगा चुके हैं. इसका मतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव प्लेयर्स के मामले में कोई भी खिलाड़ी विराट के आस-पास नहीं है.
जो रूट इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम था. एलेस्टेयर कुक ने इंग्लैंड में 6568 टेस्ट रन बनाए थे. वहीं, जो रूट ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. वह टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने के मामले में टॉप-5 में पहुंच गए हैं. उन्होंने शिवनारायण चंद्रपॉल को भी पीछे छोड़ दिया है. जो रूट ने टेस्ट में 97वीं बार 50+ रन बनाए हैं. वहीं, शिवनारायण चंद्रपॉल ने 96 बार 50+ स्कोर बनाया था.
क्रिकेट: डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
रावलपिंडी: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान को पहली बार हराया
शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, कहा- क्रिकेट के सफ़र का अध्याय समाप्त कर रहा हूं