मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच की मौत, कई लोग गंभीर घायल

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच की मौत, कई लोग गंभीर घायल

प्रेषित समय :15:39:51 PM / Sat, Sep 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंफाल. मणिपुर में हालात फिर से बिगड़ने लगे हैं. शनिवार को जिरीबाम जिले में हिंसा हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. हथियारबंद लोगों ने कुकी समुदाय पर हमला किया और जवाबी कार्रवाई में जमकर फायरिंग हुई और पांच लोग मारे गए. हिंसा की ताजा घटना दक्षिणी असम से सटे जिरीबाम जिले के सेरौ, मोलजोल, रशीदपुर और नुंगचप्पी गांवों में हुई.

सुरक्षाबलों ने चुराचांदपुर जिले के मुआलसांग गांव में दो बंकर और चुराचांदपुर के लाइका मुआलसौ गांव में एक बंकर नष्ट किए हैं. उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के दो स्थानों पर नागरिक आबादी में रॉकेट दागे थे, जिनमें से एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई और छह अन्य नागरिक घायल हो गए. इसके बाद पुलिस टीमों और अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने आसपास की पहाडिय़ों में तलाशी अभियान चलाया.

इससे पहले मणिपुर के बिष्णुपुर और इंफाल पूर्वी जिले के इलाकों में लोगों ने कई ड्रोन देखे जाने के बाद अपनी घरों की लाइट बंद कर दी. बता दें कि हाल में ही इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर लोगों पर बम गिराने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-