MP: मंडला में नर्मदा का जलस्तर बढऩे से टापू पर फंसे चार युवक, SDERF की टीम ने किया रेस्क्यू

MP: मंडला में नर्मदा का जलस्तर बढऩे से टापू पर फंसे चार युवक, SDERF की टीम ने किया रेस्क्यू

प्रेषित समय :19:06:56 PM / Tue, Sep 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला में आज सुबह से हो रही बारिश के चलते नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया है. जिसके चलते नर्मदा के रपटा घाट के टापू (कुम्भ स्थल) पर चार युवक फंस गए. युवकों के टापू पर फंसे पर होने की खबर मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई और चारों युवकों का रेस्क्यू किया.

बताया गया है कि चार युवक आज सुबह आठ बजे के लगभग नर्मदा नदी के रपटा घाट स्थित टापू पर पहंच गए. उस वक्त नर्मदा नदी का जलस्तर कम रहा. कुछ ही देर में तेज बारिश होने के कारण नर्मदा का जल स्तर बढ़ गया, जिसके कारण लौटने का मार्ग पानी में डूब गया. इसके बाद युवकों के फोन करने पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने युवकों को सुरक्षित निकाल लिया. युवकों ने बताया कि वे पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है, जिसके चलते वे सुबह टापू पर अभ्यास करने के लिए पहुंचे थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-