Astrologer बता रहे कैसे घर परिवार में होगी शादी और कबतक?

Astrologer बता रहे कैसे घर परिवार में होगी शादी और कबतक?

प्रेषित समय :21:56:46 PM / Thu, Sep 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

आजकल लड़की लडके की उम्र 30 से 31साल तक हो जाती है to कही कही to 30-31से भी बहुत ज्यादा उम्र होती जाती है लेकिन शादी होने का नाम तक नहीं लेती तो आज इसी बारे मे बात करते है कब तक हो जाएगी शादी और बिघ्न या परेशानिया शादी होने मे आ रही है तो क्या उपाय करे जिसे शादी हो जाये साथ है कैसा घर परिवार मिलेगा, कैसे घर-परिवार में होगी शादी समझते है??

कुंडली का 7वां भाव और उसका स्वामी और विवाह कारक लड़को के लिए शुक्र तो लड़कियों के लिए गुरु ही बताएगा कैसे घर-परिवार में शादी होगी?...अब 7वे भाव के साथ या सातवें भाव स्वामी के साथ कोई भी शुभ राजयोग, विशेष शुभ योग बने होने पर शादी अच्छे घर में और अच्छे परिवार में होती है इसके अलावा 7वे भाव या 7वे भाव स्वामी का सम्बन्ध दूसरे भाव या दूसरे भाव स्वामी(धन भाव) के साथ शुभ स्थिति में है या 11वे भाव या 12वे भाव स्वामी के साथ शुभ और बलवान स्थिति में है तब बहुत संपन्न घर-परिवार में शादी होगी क्योंकि 11वां भाव सम्पन्न का है, साथ ही ऐसी स्थिति में शुभ ग्रहों का भी संबंध या प्रभाव 7वे भाव पर है या 7वे भाव स्वामी पर है तब हर तरह से शादी का घर परिवार अपने भी घर परिवार से कई गुना समृद्ध, संपन्न ,अच्छा होगा,बाकि अन्य स्थितियों में सामान्य या कुंडली अनुसार जैसी स्थिति शादी के लिए घर-परिवार की होगी वैसा ही होगा.अब कुछ उदाहरणों से समझते है कैसे उपरोक्त अनुसार घर परिवार मिलेगा??

#उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न1:- सिंह लग्न में सातवें भाव स्वामी शनि यहॉ बलवान और शुभ होकर होकर 11वे+दूसरे भाव स्वामी शुभ बलवान बुध के साथ है सम्बन्ध में तब संपन्न घर-परिवार में शादी होने तय है, इसके अलावा सातवे भाव स्वामी शनि यहाँ किसी तरह के राजयोग में है तब भी बहुत अच्छे ,समृद्ध,संपन्न घर-परिवार शादी के लिए मिलेगा.

#उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न2:- धनु लग्न में सातवें भाव स्वामी बुध यहॉ कोई विशेष शुभ स्थिति में बैठे,जैसे बुध यहाँ राजयोग बनाकर बैठा हो साथ ही दूसरे या ग्यारहवे भाव स्वामी शनि या शुक्र के साथ सम्बन्ध में भी है या बुध राजयोग बनाकर बलवान और शुभ स्थिति में दूसरे/ग्यारहवे भाव में बैठा है तब शादी भी बहुत अच्छी होगी और घर-परिवार भी बहुत अच्छस, संपन्न, होगा ,सातवे भाव या सातवे भाव स्वामी बुध पर शुभ ग्रह या ग्रहो का प्रभाव भी हुआ तब परिवारिक लोग भी ससुराल के बहुत ही अच्छे मिलेंगे.

#इस तरह सातवे भाव या सातवे भाव की अत्यंत शुभ या राजयोग स्थिति या संपन्न ग्रहो से सम्बन्ध 7वे भाव या 7वे भाव स्वामी का अच्छा संपन्न घर परिवार, अच्छे ससुराल पक्ष लोग दिलायेगा जो की जातक/जातिका की कुंडली के सातवें भाव और इसके स्वामी की स्थिति पर निर्भर करेगा की ऐसी या कैसी स्थिति घर-परिवार ससुराल पक्ष सम्बन्धी मिलने की है साथ ही लड़के की कुंडली में शुक्र और लड़की की कुंडली है तब बृहस्पति जितना ज्यादा शुभ और अच्छा होगा उतना ही ज्यादा ससुराल वाला घर, परिवार, ससुराल के सदस्य अच्छे होंगे.

Astrologer Rohit Gupta

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-