Mi की दिवाली सेल, खूब सस्ते मिलेंगे फोन और बड़े साइज़ के TV

Mi की दिवाली सेल, खूब सस्ते मिलेंगे फोन और बड़े साइज़ के TV

प्रेषित समय :10:22:18 AM / Fri, Sep 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अब दिवाली का त्यौहार को मौके को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपनी-अपनी सेल का ऐलान कर दिया है, और अब इसी कड़ी में शाओमी भी ‘Diwali with Mi’ की तैयारी कर चुकी है. सेल का बैनर ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है. हालांकि अभी इसकी डेट के बारे में नहीं बताया गया है कि इसकी शुरुआत किस दिन से होगी. सेल पेज से कुछ ऑफर्स का हिंट भी मिल चुका है. खास बात ये है कि यहां से ग्राहक हर मिनट मैजिक रिवार्ड पा सकेंगे. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि अगर आप Notify बटन दबाते हैं तो कंपनी की तरफ फोन और ईयरबड्स जीतने का मौका भी मिल सकता है. बताया गया है कि फेस्टिवल के इस मौके पर ग्राहक स्मार्टफोन को 45% तक की छूट पर घर ला सकते हैं.

सेल में रेडमी 13 5जी को 17,999 रुपये के बजाए 1X,X99 रुपये में घर लाया जा सकता है. बता दें कि अभी इसकी सही ऑफर प्राइज़ का खुलासा नहीं किया गया है. इसके अलावा सेल में रेडमी नोट 13 5जी को 20,000 रुपये के बजाए 1X,X99 रुपये में घर लाया जा सकता है. कहा गया है कि इन फोन के ऑफर प्राइज़ के बारे में जल्द बता दिया जाएगा.

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G को 33,999 रुपये के बजाए 2X,X99 रुपये में खरीदा जा सकेगा, वहीं शाओमी 14 को सेल में 79,999 रुपये के बजाए 5X,X99 रुपये में लिस्ट किया जाएगा. सेल में शाओमी आपके घर को स्मार्ट बनाने का मौका दे रहा है. यहां से पता चला है कि ग्राहक सेल में से स्मार्ट होम और टीवी को 45% तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं.

शाओमी स्मार्ट TV A सीरीज़ 2024 एडिशन को 24,999 रुपये के बजाए XX,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. वहीं रेडमी स्मार्ट Fire TV 32 इंच 2024 को सेल के दौरान 24,999 रुपये के बजाए XX,499 रुपये में घर लाया जा सकेगा.

शाओमी रोबोट वैक्युम क्लीनर S10 को ग्राहक 34,999 रुपये के बजाए XX,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. दूसरी तरफ शाओमी रोबोट वैक्युम क्लीनर X10 को 59,999 रुपये के बजाए XX,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसके अलावा सेल में टैबलेट को 35% तक की छूट पर घर लाया जा सकता है. साथ ही अगर आप अपने लिए स्मार्टवॉच या ऑडियो डिवाइस लेते हैं तो 70% तक की छूट मिल जाएगी. सेल में एसेसरीज़ पर भी 70% तक की छूट मिल जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-