एमपी: गुना में चल रही शालेय राज्य स्पर्धा में जबलपुर के खिलाड़ी छाए

एमपी: गुना में चल रही शालेय राज्य स्पर्धा में जबलपुर के खिलाड़ी छाए

प्रेषित समय :21:32:33 PM / Sat, Sep 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/गुना. एमपी के गुना में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल के निर्देशन में चल रही 68वी राज्य स्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता 14 एवं 17 वर्ष बालक/बालिका के आज प्रथम दिन में जबलपुर के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया है. खिलाडिय़ों ने दो स्वर्ण, एक रजत के साथ सात कांस्य पदक प्राप्त कर जबलपुर को गौरवांतित किया.

उक्त जानकारी देते हुए जबलपुर के वरिष्ठ जूडो कोच आबिद हुसैन खान ने बताया कि समस्त विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है 17 वर्ष बालक/बालिका वर्ग में .40 किलोग्राम में हर्ष श्रीवास्तव (स्वर्ण पदक), 50 किलोग्राम में अंकुश गुप्ता (स्वर्ण पदक) , 45 किलोग्राम में अर्थ विश्वकर्मा (कांस्य पदक) , 52 किलोग्राम में आयशा शाह (रजत पदक) तथा .48 किलोग्राम में कुलसुम शाह (कांस्य पदक)   63 किलोग्राम में हर्षिता मेहरा (कांस्य पदक) मिला. 14 वर्ष बालक/बालिका वर्ग में 23 किलोग्राम में इर्तिका कशफ (कांस्य पदक), 32 किलोग्राम में अफशीन फातिमा (कांस्य पदक) , 25 किलोग्राम में पूर्वांश लिल्हारे (कांस्य पदक) तथा 35 किलोग्राम में अथर्व सोनी (कांस्य पदक) आदि है. खिलाडिय़ों की इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, गुंजन श्रीवास्तव, मधुमिता हाजरा,  राजकुमार मिश्रा, शायदा अली एवं दल प्रबंधक माधुरी शर्मा आदि ने बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-