जबलपुर. ट्रेनों के अंदर अभी तक तो आपने काकरोच, चूहों के आतंक की घटनाएं देखी व यात्रा के दौरान स्वयं महसूस की होगी, लेकिन यदि चलती गाड़ी के अंदर सांप निकल आए तो क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसी ही एक घटना जबलपुर-सीएसएमटी (मुंबई) गरीब रथ एक्सप्रेस में सामने आयी है. सांप को देखते ही यात्रियों में दहशत व भगदड़ की स्थिति बन गई. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई ट्रेन पहुंचने पर रेल कर्मचारियों ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन असफल रहने पर कोच को काट कर अलग किया गया और उसके स्थान पर दूसरे कोच को लगाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच नंबर जी-३ की बर्थ नंबर २३ में जैसे ही यात्रियों ने एक जहरीले सर्प को देखा तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. यात्री इधर-उधर भागने लगे और इसकी जानकारी संबंधितों को दी गई. जानकारी के अनुसार उक्त कोच में कसारा रेलवे स्टेशन में सर्प को देखा गया. गाड़ी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में यह जानकारी रेल अधिकारियों को लगते ही वह मौके पर पहुंचे और कोच के अंदर घुसे सर्प को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है, किंतु सर्प कहीं नहीं देखने पर उक्त कोच को काटकर दूसरा कोच लगाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-