पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में विदा होने से पहले मानसून फिर एक बार अपना रुप दिखाएगा. 24 सितम्बर से बारिश का नया सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर संभाग में बारिश होगी. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम व ग्वालियर-चंबल संभाग में भी हल्की बारिश होगी.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी प्रदेश में हल्की बारिश व धूप-छांव वाला मौसम रहेगा. अगले 24 घंटे उज्जैन, धार, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, देवास, सीहोर, रायसेन, बैतूल में हल्की बारिश व गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी. वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के बाकी जिलों में धूप निकलेगी. पिछले दिन मंडला व छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई है. खजुराहो में दिन का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. भोपाल, दमोह, नरसिंहपुर में तापमान 34 डिग्री के पार पहुंच गया. भोपाल में दिन में तीखी धूप खिली. विशेषज्ञों का कहना है कि एक सिस्टम गुजरात व राजस्थान के ऊपर है. लेकिन यह स्ट्रॉन्ग नहीं है. यही कारण है कि बारिश का दौर नहीं है, कुछ जिलों में हल्की बारिश व गरज-चमक बनी रहेगी. यदि अभी तक बारिश के हालात पर नजर डाले तो मंडला व सिवनी जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मंडला में 57.2 इंच व सिवनी में 54.1 इंच पानी गिर चुका है. भोपाल, निवाड़ी व सागर में भी 50 इंच से अधिक पानी गिर चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-