पलपल संवाददाता, तेंदूखेड़ा. एमपी के ग्राम झलोन तेंदूखेड़ा जिला दमोह में डेढ़ माह के मासूम बच्चे हर्ष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मासूम की मौत से बिफरे परिजनों ने एएनएम पर टीकाकरण के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
बताया गया है कि ग्राम झलोन तेंदूखेड़ा निवासी रमेश आदिवासी की पत्नी उप-स्वास्थ्य केन्द्र में अपने डेढ़ माह के बेटे हर्ष को टीका लगवाने के लिए गई थी. जहां पर एएनएम ने बच्चे को दो टीके लगाए थे, इसके बाद से शाम से बच्चे की तबियत बिगडऩे लगी. बच्चा रात को सो गया, आज सुबह बच्चा सोकर नहीं उठा, जिससे परिजन घबरा गए. बच्चे को उठाकर अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दियाा. मासूम बच्चे की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए, जिन्होने आरोप लगाया है कि टीकाकरण में की गई लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. वहीं बच्चे की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी बच्चों को एक टीका लगाया गया लेकिन उसके बच्चे को दो टीके लगाए गए. इसके बाद शाम से उसे बुखार आ गया, उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद होने के कारण वह दिखा नहीं सकी अगले दिन स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि परिजनों द्वारा जो भी आरोप लगाए गए है उनकी जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-