पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला में स्वामी सीताराम वार्ड क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब एक महिला वर्षा मरावी उफनाती नर्मदा नदी में कूद गई. वर्षा को पानी में कूदते देख पति जवाहर ने बचाने के लिए छलांग लगा दी. तेज बहाव होने के कारण दोनों लहरों के बीच गुम हो गए. खबर मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और लापता दम्पति की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार डिंडौरी निवासी जवाहर पिता बुद्धू मरावी अपनी पत्नी वर्षा के साथ मंडला आया था. यहां पर दोनों घूमते हुए नर्मदा नदी के बाल्मीक घाट पहुंच गए. बातचीत के दौरान वर्षा उठी और उफनाती नर्मदा नदी में कूद गई. पत्नी वर्षा को कूदते देख जवाहर ने बचाने के लिए छलांग लगा दी. दोनों को नर्मदा नदी में देख चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस व एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई. लेकिन उस वक्त तक दोनों लहरों के बीच गुम हो चुके थे. दोपहर के वक्त हुई घटना के बाद एसडीईआरएफ की टीम मोटर वोट की मदद से तलाश में जुटी रही लेकिन दम्पति का कहीं पता नहीं चल सका, शाम होने तक दम्पति का कहीं पता नहीं चल पाया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-