वृश्चिक राशि:- आज अपनों की मदद से इच्छित परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. साहस, पराक्रम और सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. कुछ भी करने से पहले दो बार सोचे और समझदारी से निर्णय लें. महत्वपूर्ण काम करने में सावधानी रखें. दिन के मध्य में वाणी में कठोरता आ सकती है जिसके कारण आपको किसी प्रकार का घाटा हो सकता है. छोटा भाई या बहन आपसे आपका समय मांग सकते है.
प्यार के विषय में:- प्रेमी जातक अपने संगी के साथ अच्छा वक्त बिता पाएंगे.
करियर के विषय में:- नौकरी में तरक्की मिल सकती है. कार्यभार की अधिकता रहेगी.
हेल्थ के विषय में:- जिन लोगों को डायबिटीज़ है वे अनुशासित आहार लें, उनको मीठें के सेवन से बचना चाहिए.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 7879372913
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-