जम्मू कश्मीर: विस के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील

जम्मू कश्मीर: विस के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी ने लोगों से की मतदान की अपील

प्रेषित समय :09:14:34 AM / Tue, Oct 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कश्मीर. जम्मू एवं कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान  शुरू है. इसमें 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. जम्मू एवं कश्मीर  तीसरे आउट अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लोगों से मतदान की अपील की है.

प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा.जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.  जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-