एमपी से मानसून विदा, ग्वालियर, चंबल संभाग से हुई विदाई की घोषणा..!

एमपी से मानसून विदा, ग्वालियर, चंबल संभाग से हुई विदाई की घोषणा..!

प्रेषित समय :16:04:57 PM / Wed, Oct 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में झमाझम बारिश करने के बाद मानसून की विदाई शुरु हो गई. मौसम विभाग ने ग्वालियर व चंबल संभाग से मानसून के   विदा होने की घोषणा की है. ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी व श्योपुर से मानसून विदा हो गया है.

गौरतलब है कि एमपी में जुलाई-अगस्त के बाद सितंबर में भी जमकर बारिश हुई है. सामान्य 7.5 इंच के मुकाबले 9.5 इंच पानी गिरा. ग्वालियर में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी अच्छी बारिश हुई. वैसे तो मानसून अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में विदा हो जाता है. इस महीने सर्दी-गर्मी के साथ बारिश का भी ट्रेंड है. इस मानसून के आंकड़ों को देखे तो एमपी में 44.1 इंच बारिश हुई है. जो सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा है. भोपाल, ग्वालियर सहित 44 जिले तो ऐसे हैं जहां सामान्य से 99 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिरा. सितंबर में स्ट्रॉन्ग बारिश के चार ऐसे दौर आए जब लगातार 4 से 5 दिन तक प्रदेश में बारिश हुई. राज्य के पूर्वी हिस्से में तो बाढ़ के हालात बन गए. कई गांवों से सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू करना पड़ा. सितंबर के जाते-जाते भी कई जिलों में बारिश का दौर चला. इस वजह से वे जिले भी आगे निकल गए जहां सूखे जैसे हालात बन रहे थे. मानसून ट्रफ लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन व सायसर की एक्टिविटी की वजह से ऐसा हुआ. इस बार जुलाई और अगस्त में 75 प्रतिशत तक पानी गिर गया. जुलाई में 14.27 इंच बारिश हुई. यह कोटे से 1.78 इंच ज्यादा रही. अगस्त में 14.50 इंच बारिश हुई. इसके बाद जो भी कसर रही सितंबर ने न सिर्फ पूरी कीए बल्कि 18 प्रतिशत ज्यादा पानी बरस गया. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में इस बात मानसून ने 21 जून को दस्तक दी और 27 जून तक पूरे प्रदेश में छा गया. इससे पहले प्री-मानसून भी एक्टिव रहा. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-