MP: गर्भवती महिला दो बच्चियों को लेकर प्रेमी के साथ भागी, पति बोला डाक्टर को दिखाने का कहकर निकली थी..!

MP: गर्भवती महिला दो बच्चियों को लेकर प्रेमी के साथ भागी, पति बोला डाक्टर को दिखाने का कहकर निकली थी..!

प्रेषित समय :20:14:39 PM / Thu, Oct 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर एक गर्भवती महिला अपनी दो मासूम बच्चियों को लेकर प्रेमी के साथ भाग निकली. महिला के पति ने इस आशय के आरोप लगाए हुए थाना में शिकायत की है. पति का कहना है कि वह घर से कहकर निकली थी कि डाक्टर के यहां पर जांच कराने के लिए जा रही है. अब पुलिस द्वारा महिला व दोनों मासूम बच्चियों की तलाश की जा रही है.

बताया गया है कि थाना में करणा निधान केवट ने बताया कि मेरी शादी अर्चना केवट के साथ करीब 6 साल पहले हुई थी. शादी के बाद उनकी दो बेटियां हुई. करणा निधान व उसकी पत्नी शहर में मजदूरी का काम करते रहे. काम के दौरान महिला की मुलाकात भोला साकेत नाम के श्रमिक के साथ हो गई. इस बात की जानकारी जब करणा को पता चली तो उसने पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी. पिछले दिन वह पत्नी दो बेटियों , जेवर व नगदी रुपए लेकर भाग गई. देर शाम जब करणा निधान घर पहुंचा तो देखा कि पत्नी नहीं है. उसने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि भोला साकेत के साथ गई है. पत्नी के भागने की जानकारी मिलने के बाद पति थाना पहुंचा और शिकायत की. पुलिस को शिकायत करते हुए कहा कि वह यह चाहता है कि उसकी दोनों बेटियों को पत्नी लौटा दे और जहां जाना चाहे चली जाए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-