Lava Agni 3 5G : दो स्क्रीन और अलर्ट बटन के साथ हुआ लांच

Lava Agni 3 5G : दो स्क्रीन और अलर्ट बटन के साथ हुआ लांच

प्रेषित समय :12:08:06 PM / Sat, Oct 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लावा कंपनी ने फेस्टिव सीजन में धमाल मचाने के लिए Lava Agni 2 का अपग्रेड मॉडल Lava Agni 3 लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस लावा स्मार्टफोन को डुअल डिस्प्ले और Action Key जैसे फीचर्स के साथ लाया गया है. Lava Agni 3 को Heather Glass और Pristine Glass कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. Amazon पर फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं, प्री-बुकिंग के लिए 499 रुपये देने होंगे. इस फोन की सेल 9 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी, जिन लोगों ने प्री-बुकिंग की होगी वो लोग 8 अक्टूबर को फोन खरीद पाएंगे.

इस लावा मोबाइल फोन के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. यही मॉडल 66 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 22,999 रुपये में मिलेगा. 8GB/256GB वाले टॉप वेरिएंट के लिए 24,998 रुपये खर्च करने होंगे. ये मॉडल आपको चार्जर के साथ मिलेगा.

Lava Agni 3 Specifications
डिस्प्ले: इस लावा फोन में 6.78 इंच 1.5K 3D कर्व्ड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से में1.74 इंच एमोलेड स्क्रीन मिलेगी.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी7300X प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
रैम और स्टोरेज: फोन में 8 जीबी रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलती है, लेकिन 8GB वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबीव तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8MP टेलीफोटो कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी: 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
सॉफ्टवेयर: इस नए लावा फोन को एंड्रॉयड 14 के साथ उतारा गया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस फोन को दो एंड्रॉयड अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
अन्य फीचर्स: इस फोन में डॉल्बी एटमॉस, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम मिलता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-