नई दिल्ली. नोएडा पुलिस 15 साल की एक लड़की से परेशान है. एक दो बार नहीं यह लड़की तीसरी बार 12 साल के लड़के संग फरार हो गई. दो बार पहले भी पुलिस इस लड़की को बरामद कर घर वापस ला चुकी है. लड़की का परिवार उससे इस कदर परेशान हो चुका था कि वो शहर ही छोड़कर जाने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही लड़की एक बार फिर 12 साल के लड़के संग भाग गई.
दोनों कहां हैं अभी कुछ भी अता-पता नहीं. मामला नोएडा के सेक्टर-58 स्थित गांव बिशनपुरा का है. लड़की मंगलवार शाम को घर से भाग गई. परिवार बिहार लौट रहा था. तभी देखा कि लड़की वहां है ही नहीं. पिता ऑटो लेने के लिए गए थे. तभी मां और छोटी बहन को चकमा देकर लड़की रफूचक्कर हो गई. परिवार रोते-बिलखते थाने पहुंचा. पुलिस से बेटी को ढूंढने के लिए मदद मांगी.
परिवार मूलरूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. पीड़ित पिता ने बताया- उनकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी 15 वर्ष और छोटी बेटी 12 वर्ष की है. करीब 4 साल पहले वह बेटियों को पढ़ाने के लिए वह नोएडा आए थे. बिशनपुरा में किराए पर एक कमरा लिया. पति-पत्नी दोनों ही एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करके बेटियों को पढ़ा रहे थे. पिता ने बताया कि फरवरी 2024 में बड़ी बेटी पड़ोस में रहने वाली दो और नाबालिग लड़कियों को साथ लेकर चली गई.
पुलिस ने खोजबीन करके करीब एक सप्ताह बाद वृंदावन से बरामद कर लिया. वह घर से 50 हजार रुपये ले गई थी. जयपुर में घूमने के बाद वृंदावन पहुंच गई थी. पुलिस के मुताबिक करीब 15 दिन पहले भी किशोरी पड़ोस में रहने वाले 12 वर्षीय किशोर के संग लापता हो गई थी.
पिता ने पुलिस को बताया कि अब उन्होंने नोएडा छोड़ने का फैसला किया है. मंगलवार शाम वह परिवार सहित दरभंगा जाने के लिए निकलने वाले थे. वह ऑटो लेने के लिए निकले थे. पत्नी और छोटी बेटी घर का सामान पैक कर रही थीं, तभी बड़ी बेटी चकमा देकर चली गई. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय किशोर भी गायब है. आशंका जताई जा रही है कि इस बार वह किशोर को भी अपने साथ ले गई है. एडीसीपी का कहना है कि किशोरी को खोजने के लिए टीम गठित कर दी है. जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-