Bigg Boss 18 से बाहर होगा गधराज: PETA इंडिया ने शो के मेकर्स को भेजा फरमान

Bigg Boss 18 से बाहर होगा गधराज: PETA इंडिया ने शो के मेकर्स को भेजा फरमान

प्रेषित समय :09:29:42 AM / Fri, Oct 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने बिग बॉस 18 के मेकर्स से विनती कि है की वे मनोरंजन के लिए से किसी भी जानवर को घर में शामिल न करें. PETA की टीम ने आधिकारिक तौर पर शो के मेकर्स को पत्र लिखकर एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते के गधे मैक्स को शो में शामिल करने के बारे में बताया है.

बता दे कि गधे का नाम गधराज है जो बिग बॉस 18 का हिस्सा है. उसे बगीचे में जगह दी गई है और घरवालों को उसकी देखभाल करने का निर्देश दिया गया है. पेटा इंडिया टीम के बुधवार को भेजे गए पत्र के मुताबिक, उन्हें घर में गधे के रहने से परेशान लोगों की शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने होस्ट सलमान खान से विनती की कि वे मेकर्स से मनोरंजन के लिए जानवरों का इस्तेमाल न करने का आग्रह करें.

अपने पत्र में पेटा इंडिया ने लिखा, 'इससे न केवल जानवरों को तनाव से बचाया जा सकेगा और दर्शकों को परेशान किया जा सकेगा, बल्कि एक शक्तिशाली मिसाल भी कायम होगी. हम आपसे एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते से बातचीत करने का भी आग्रह करते हैं, जो गधे को घर में लाए हैं, की इसे पेटा इंडिया को सौंप दिया जाए ताकि उसे दुसरे गधों के साथ फिर से रखा जा सके.'

उन्होंने आगे लिखा, 'बिग बॉस एक हल्का-फुल्का मनोरंजन है, लेकिन शो के सेट पर जानवरों का इस्तेमाल कोई हंसी-मज़ाक की बात नहीं है. शिकार के जानवर के रूप में, गधे स्वाभाविक रूप से घबराए हुए होते हैं. उन्हें और दुसरे जानवरों को सभी शो सेट पर मानक रोशनी, आवाज और शोर भ्रमित करने वाला और डरावना लगेगा. शो सेट पर जानवरों के लिए कोई जगह नहीं है.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-