पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित हनुमानताल क्षेत्र के एक बदमाश बल्लू उर्फ फिरोज खान को कटनी के जुहला बायपास स्थित सरपंच ढाबा से उस वक्त गिरफ्तार किया है. जब वह किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने बल्लू के कब्जे से एक लाख 32 हजार रुपए कीमत की स्मैक, कट्टा व कारतूस बरामद किया है. इस आशय की जानकारी कटनी एसपी अभिजीत रंजन ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान दी है.
एसपी अभिजीत रंजन ने बताया कि पुलिस को खबर मिली कि जबलपुर के हनुमानताल क्षेत्र का कुख्यात बदमाश बल्लू उर्फ फिरोज पिता नसीम खान उम्र 24 वर्ष कुठला में सरपंच ढाबा में बैठा किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है. उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध नजर आ रही है, जिसपर पुलिस ने सरपंच ढाबा की घेराबंदी कर दबिश दी और फिरोज को हिरासत में ले लिया. उसकी तलाश लेने पर करीब एक लाख 32 हजार रुपए की स्मैक, एक कट्टा व कारतूस मिला. पुलिस ने फिरोज को गिरफ्तार कर थाना लेकर पहुंची जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना था आरोपी फिरोज के खिलाफ कटनी के रंगनाथ थाना, कैमोर थाना व कुठला थाना में 4 व जबलपुर के गोहलपुर व हनुमानताल थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज है. आरोपी फिरोज को पकडऩे में एनकेजे टीआई नीरज दुबे, एएसआई सहपाल परतेती, केवल उइके, विनोद पांडेय, प्रधान आरक्षक शैलेष दमोहिया, आरिफ हुसैन, प्रहलाद सैयाम, गणेशदत्त मिश्रा, आरक्षक अर्पित पटैल व सुजीत रजक की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-