दमोह से जबलपुर आ रही बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, 20 यात्री घायल..!

दमोह से जबलपुर आ रही बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, 20 यात्री घायल..!

प्रेषित समय :17:12:34 PM / Wed, Oct 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के दमोह से जबलपुर आ रही यात्री बस ग्राम झगरा कटंगी में टै्रक्टर-ट्राली से टकरा गई. जिससे बस में सवार 20 से अधिक सवारियों को चोट आर्ई. वहीं बस  के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए. कुछ घायल निजी वाहनों से अस्पताल चले गए, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए  शासकीय अस्पताल पहुंचंाया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार लोकसेवा बस सर्विस की बस दमोह से यात्रियों को लेकर जबलपुर के लिए रवाना हुई. बस जब ग्राम झगरा कटंगी से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान मक्का का कचरा लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. भिड़ंत इतनी जोरों से हुई कि ट्रैक्टर-ट्राली सड़क से उतरकर खेत में घुस गई, वहीं बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिन्होने घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला. कुछ यात्री तो निजी वाहनों से अस्पताल रवाना हो गए. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्राली के चालक छोटू के शरीर पर भी गंभीर चोटें आई है, जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर छोटू की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद जबलपुर-कटंगी रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने के्रन की मदद से क्षतिग्रस्त बस व ट्रैक्टर-ट्राली को अलग कराया, इसके बाद लोगों की आवाजाही शुरु हो पाई. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-