WCREU ने की मांग: रेल कर्मचारियों को 5 दिन पहले हो वेतन का भुगतान

WCREU ने की मांग: रेल कर्मचारियों को 5 दिन पहले हो वेतन का भुगतान

प्रेषित समय :18:27:37 PM / Tue, Oct 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. दीपोत्सव का पर्व दीपावली को अब चंद दिन रह गये हैं. इस साल यह पर्व 29 तारीख को धनतेरस एवं 31 अक्टूबर को दीपावली को मनाया जाएगा, जबकि इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने रेल प्रशासन से मांग की है कि इस साल दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मचारियों को 5 दिन पूर्व यानी 25 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान किया जाए.

डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष कामरेड बीएन शुक्ला व मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने मंडल रेल प्रशासन को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. पत्र में मांग की गई है कि इस पर्व को कर्मचारी पूरे उत्साह व धूमधाम से मना सकें, इसके लिए रेल प्रशासन माह की आखिरी तारीख को वेतन भुगतान करने की बजाय 5 दिन पूर्व 25 अक्टूबर को ही भुगतान करें, ताकि कर्मचारी दीपावली पर होने वाली घर की रंगाई पुताई के अलावा अन्य जरूरतों को समय से पहले कर सकें.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-