MP: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, प्रदेश के मुद्दों पर मौन है मोहन यादव, कमजोर है होमवर्क

MP: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, प्रदेश के मुद्दों पर मौन है मोहन यादव, कमजोर है होमवर्क

प्रेषित समय :18:30:15 PM / Wed, Oct 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. प्रदेश के मुद्दों पर मोहन यादव अब मौन साधे हुए है, क्योंकि वे कभी हरियाणा में प्रचार करते है तो कभी बिहार जाते है. ऐसा लगता है कि भाजपा ने उन्हें उन राज्यों में काम करने के लिए सीएम बनाया है. उक्ताशय की बात नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.

नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार ने आगे कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए कहा जा सकता है कि पुलिस विभाग की भी नाकामी है. योग्य अधिकारियों की पोस्टिंग ना करते हुए उन्हें लूप लाइन में रखा जाता है. उन्होने भाजपा के सदस्यता अभियान पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस तरह से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि सदस्यता अभियान में भी ठेकेदारी प्रथा शुरु हो गई है. जिसका खुलासा उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेताएपूर्व मंत्री और विधायक अजय विश्नोई ने किया है. भाजपा कार्यकर्ता स्कूल, कॉलेज के बच्चों को बहका कर, शिक्षकों, सरकारी कर्मियों, कलेक्टर व आशा कार्यकर्ताओं तक को नेटवर्क मार्केटिंग की तर्ज पर सदस्य बनाने का टारगेट दे रही है. जब सदस्य नहीं बने तो लोगों को सड़कों पर धमकाकर व मारपीट कर सदस्य बनाने का नया तरीका भी अपनाया गया. कुल मिलाकर भाजपा नेटवर्क मार्केटिंग कर रही है. उन्होने यह भी आरोप लगाए कि प्रदेश में हर दिन करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी जा रही हैं लेकिन अन्य राज्य की पुलिस द्वाराए नाकामी छिपाने जॉइंट ऑपरेशन का नाम दे दिया जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-