पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में तिलवारा रोड स्थित होटल वेलकम में उस वक्त धमाके के साथ विस्फोट हो गया. जब कर्मचारियों को होटल के सेकेंड फ्लोर में टे्रनिंग दी जा रही थी. विस्फोट में एक युवती जागृति की मौत हो गई. वहीं सात कर्मचारी झुलस गए, जिनमें एक कर्मचारी की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की खबर पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है और मृत कर्मचारी के परिजनों को 4 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायत देने की घोषणा की है. उक्त होटल की बिल्डिंग एआरबी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही है. गौरतलब है कि होटल के उद्घाटन की तैयारी की जा रही थी.
बताया जा रहा है कि तिलवारा रोड स्थित होटल वेलकम में दो दिन से टेस्टिंग व ट्रायल चल रहा है. नीचे वाले फ्लोर में टेस्टिंग हो चुकी थी, आज सेकेंड फ्लोर में काम चल रहा है. वहीं पर शाम 4 बजे के लगभग ट्रेनिंग चल रही थी. इस दौरान धमाके के साथ विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आए 7 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए, वहीं एक युवती जागृति की मौत हो गई. धमाके के साथ विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास क्षेत्र में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों का कहना है कि किचिन में रखे गैस सिलेंडर व पाइप लाइन में ब्लास्ट होने का संदेह है. वहीं यह चर्चा भी है कि फायर के लिए लगाई गई गैस पाइपलाइन का ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान ब्लास्ट हुआ है. सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आईटीसी का होटल वेलकम बनकर तैयार हो चुका है. वहीं होटल में उपस्थित कर्मचारियों का कहना है कि ब्लास्ट गैस सिलेंडर से हुआ है. घटना के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, जिसमें एक कर्मचारी की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. खबर है कि धमाका इतना जोरदार रहा कि किचन की छत ढह गई है. हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है, उन्होने युवती के परिजनों को 4 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
-एक कर्मचारी जागृति की मौत हुई है-
-इन कर्मचारियों की हुई है चोट-
-अनिल कुमार
-पुनीत घायल
-भूपेंद्र कुमार
-अभिषेक सिंह
-भूरा सिंह
-सोनम बावरिया
-एक अन्य