हरियाणा में हादसा, पंजाब की स्कूल बस खाई में गिरी, 15 बच्चे घायल, ड्राइवर के दोनों पैर में फ्रैक्चर

हरियाणा में हादसा, पंजाब की स्कूल बस खाई में गिरी, 15 बच्चे घायल, ड्राइवर के दोनों पैर में फ्रैक्चर

प्रेषित समय :15:15:55 PM / Sat, Oct 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पंचकूला. हरियाणा के पंचकूला में शनिवार दोपहर पंजाब से मोरनी हिल्स जा रही बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में पलट गई. हादसे में बस के ड्राइवर के अलावा 10 से 15 बच्चे घायल हो गए. सभी बच्चों को इलाज के लिए मोरनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल बच्चों को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बस ड्राइवर विनोद छाबड़ा की दोनों टांगें टूट गई हैं. उन्हें चंडीगढ़ PGI भेज दिया गया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ. पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं.

बच्चे पंजाब में मलेरकोटला के ननकाना साहिब स्कूल के हैं. टिक्कर ताल रोड पर थल गांव के पास बस की स्पीड काफी ज्यादा थी. ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और वह अचानक खाई में पलट गई. घटना के बाद बच्चों की चीख पुकार शुरू हो गई.

आसपास के लोगों ने बाहर निकाला

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सभी घायलों को पहले रोड पर लेकर आए. मौके पर पुलिस की टीमें भी पहुंच गईं. एम्बुलेंस बुलाकर घायल बच्चों और अन्य स्टाफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-